इमामगंज. प्रखंड पकरी गुरिया पंचायत के विभिन्न महादलित टोलों में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बीडीओ संजय कुमार ने गुरुवार को दी. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि आगामी माह में आयोजित होने वाले कैंप के लिए लोगों को बताया गया. कैंप लगाने से पूर्व ग्रामीणों को बताया गया है कि कागजात जैसे आधार कार्ड, पासबुक आदि को अपडेट कर लें. इस दौरान विभिन्न समस्याओं की जानकारी भी ली गयी है. मुख्य रूप से जमीन संबंधित और पेयजल व्यवस्था ठीक करने के संदर्भ में स्थानीय लोगों जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है