शेरघाटी/बांकेबाजार. बांकेबाजार प्रखंड की पंचायत गोईंठा के जूरी, पंचायत लुटुआ के दीघासीन गांव एवं पंचायत-टंडवां के गांव जोंधी में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ पंकज तिवारी ने किसानों को वैज्ञानिक खेती की उन्नत तकनीक एवं सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कुसुम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मोटे अनाजों की खेती, साथ ही खरीफ फसलों में लगने वाले प्रमुख रोग एवं कीट व्याधियों की जानकारी, दलहन-तिलहन के लिए एनएफएसएम योजना आदि के बारे में भी जानकारी दी. साथ ही कम पानी में मोटे अनाज की खेती की सलाह दी. डाॅ तिवारी ने किसानों को कम समय में पैदा होने वाले धान की जानकारी देते हुए कहा कि 90 से 120 दिनों के बीच होने वाले बीज लगाएं, ताकि कम समय और लागत में किसानों को अच्छी पैदावार मिल सके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप परियोजना निदेशक आत्मा नीरज कुमार, अजीत कुमार, दीपक शुक्ला, रुद्रेश सिंह, रितिका सिंह वीरमणि पाठक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है