9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले 10 वर्षों में गया जी भी ले लेगा नोएडा का रूप : मांझी

बोधगया में एक मॉल के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री व बिहार सरकार के मंत्री

बोधगया़

गया के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में तेजी से विकास हो रहा है और खास कर गया जी क्षेत्र में काफी प्रगति देखी जा रही है. यहां इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर बन रहा है और उम्मीद है कि अगले 10 वर्षों में गया भी नोएडा का रूप ले लेगा. श्री मांझी ने कहा कि बिहार में पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 2014 से पीएम मोदी के साथ मिल कर यहां डबल इंजन की सरकार चल रही है. इस कारण यहां अमन-चैन कायम है. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में उन्होंने पीएम से कहा था कि काशी व वाराणसी कॉरिडोर की तरह गया जी में कॉरिडोर का निर्माण कराया जाये. इसके बाद पीएम ने पहले बजट में ही विष्णुपद कॉरिडोर व बोधगया कॉरिडोर के लिए राशि स्वीकृत कर दी. अब मेरी इच्छा है कि दक्षिण बिहार को सुखाड़ से बचाने के लिए सोन के पानी को फल्गु नदी में लाया जाये और कंडी के पास बंध बना कर दो नहर निकाला जाये. इससे जहानाबाद व मोकामा तक की भूमि को सिंचित किया जा सकेगा और सुखाड़ को समाप्त किया जा सकेगा. साथ ही, उनका सपना है कि गया जी में फल्गु नदी के किनारे पटना के तर्ज पर मेरिन ड्राइव बनाया जाये. श्री मांझी गुरुवार को बोधगया में एक मॉल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं.

गया जी में निवेश की स्थिति बेहतर हुई है : अशोक चौधरी

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य के हालात बेहतर होने के कारण अब गया जी में भी निवेश की स्थिति बेहतर हुई है. लोग अच्छा मॉल खोल रहे हैं. इससे रोजगार बढ़ेगा. उन्होंने मॉल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उल्लेख किया कि गया जी में पहले शाम सात बजे के बाद लोग जहां होते थे, वहीं पर ठहर जाते थे. जातीय नरसंहार का दौर था. गया जी क्षेत्र में नक्सलवाद की समस्या से लोग जूझ रहे थे, पर अब बिहार बदल रहा है और लोग यहां निवेश कर रहे हैं. पिछले 20 वर्षों में बिहार में काफी बदलाव हुआ है और लोग अमन-चैन से रह रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है और सड़क कनेक्टिविटी भी काफी बढ़ गयी है. पटना से डेढ़ घंटे में गया जी पहुंच सकते हैं. श्री चौधरी ने इंसानियत को तरजीह देने पर बल दिया. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि निशांत कुमार जब चाहें तब वो डिप्टी सीएम बन सकते हैं. राजद प्रवक्ता के एक बयान पर मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि जिसमें खुद 72 छेद है, वह दूसरों का छेद क्या दिखायेगा. समारोह में अतरी के विधायक रोमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel