मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंचल कार्यालय कक्ष में सीओ यामुन रविदास व बीडीओ अजय कुमार दास ने शनिवार को अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मियों को विदाई दी. इस अवसर पर सीओ ने कहा कि राजस्व कर्मी ही अधिकारी के आंख व हाथ होते है. इनके प्रतिवेदन पर ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित किया जाता है. कहा कि कार्यालय के दो राजस्व कर्मी संजय कुमार मिश्रा व इग्नेशियस टुडू का अन्यत्र तबादला हो गया है. वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार का भी तबादला हुआ है. इनके द्वारा किये गये कार्य काफी सराहनीय रहा. मौके पर सीआई निरंजन रजक, प्रधान सहायक खुर्शीद आलम, देवेंद्र मुर्मू, सुनील कुमार दास, वकील दास, राजेश दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

