मानपुर.
बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़िया खुर्द गांव में एक किसान के दरवाजे पर खड़ी बाइक को मंगलवार की देर रात आग से जला देने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, घटनास्थल पर निरीक्षण के दौरान एक युवक ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया. इस मामले में दुर्व्यवहार करने वाले युवक ताराकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ताराकांत की भतीजी की शादी बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत गाफा खुर्द गांव में किया था. लेकिन, फिलहाल वैवाहिक संबंध में कुछ तनाव आ गया था. इसको लेकर मंगलवार की शाम दामाद व आरोपित के परिवार को साथ झगड़ा हुआ था. इधर, पुलिस का मानना है कि लड़का को फंसाने के चक्कर में शराब नशे में घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

