मानपुर. होली पर्व के बाद पहली बार गांव के साथियों के साथ गुजरात मजदूरी करने गये 40 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वह अपनी बेटी व पत्नी को भरोसा देकर निकला था कि दूसरे प्रदेश में काम कर अच्छा पैसा कमाने के बाद कर्ज से मुक्ति मिलेगी और बच्ची की शादी की जायेगी. लेकिन मृतक परिवार वालों को होनी की जानकारी नहीं मिली. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीरामपुर (पंचायत सोहेपुर) से जुड़ा है. मृतक की पहचान श्रीरामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय अशोक मांझी (पिता नन्हक्क मांझी) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, अशोक होली के बाद गुरुवार को अपने गांव के आठ साथियों के साथ गुजरात मजदूरी करने निकला था. उसकी मौत शनिवार की देर रात गुजरात के भुंज शहर में सड़क हादसे में हो गयी. वह मजदूरी कर अपने रूम पर आ रहा था. तभी अनियंत्रित वाहन ने कुचल दिया. इधर उसके पैकेट से मिले आधार कार्ड से पहचान कर स्थानीय गुजरात पुलिस ने मुफस्सिल पुलिस को जानकारी दी और मृतक का पहचान करायी. इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.परिवार के लोग गुजरात से शव लाने की कोशिश कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है