वजीरगंज. वजीरगंज थाना अंतर्गत अमैठी पंचायत के महुएत गांव में शुक्रवार की संध्या पहर दुकानदार को गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले में गिरफ्तार व्यक्ति महुएत गांव का ही है और गांजा पीने के लिए पैसे नहीं देने पर दिव्यांग दुकानदार सुमिंद्र साव को दो गोली मारी. इसमें से एक गोली उसके सीने में लगी व दूसरा हाथ को घायल कर निकल गया. हत्या को अंजाम देने के बाद वह आराम से अपने घर चला गया था. प्रत्यक्षदर्शियों व आवेदक के बयान पर उसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उसने अपने अपराध को स्वीकार किया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है, लेकिन वह कुछ भी सही-सही नहीं बता रहा. उसके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया है. गिरफ्तार युवक गांव के ही अनिल गोस्वामी का 19 वर्षीय पुत्र पुरुषोत्तम गोस्वामी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है