Advertisement
होली के पहले धंधेबाजों की बढ़ी सक्रियता, जमा कर रहे स्टॉक
गया: िजले के अलग-अलग थानों में हर रोज बरामद हो रही शराब कहीं न कहीं प्रशासन के दावे की पोल खोलती दिख रही है. होली के ठीक पहले शराब धंधेबाजों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पर्व के दौरान डिमांड पूरी करने के लिए धंधेबाज स्टॉक बनाने में जुटे हैं. पुलिस हर रोज धंधेबाजों पर […]
गया: िजले के अलग-अलग थानों में हर रोज बरामद हो रही शराब कहीं न कहीं प्रशासन के दावे की पोल खोलती दिख रही है. होली के ठीक पहले शराब धंधेबाजों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. पर्व के दौरान डिमांड पूरी करने के लिए धंधेबाज स्टॉक बनाने में जुटे हैं. पुलिस हर रोज धंधेबाजों पर कार्रवाई कर रही है. लेकिन, इसके बावजूद शराब धंधेबाजों के मंसूबों में कही कमी नजर नहीं आ रही है. इससे पता चलता है कि धंधेबाज कहीं न कहीं से शराब की तस्करी व गिरफ्तारी में सफल हो रहे हैं.
मुसहर टोली के तीन घरों से शराब बरामद : बेलागंज. पाइबिगहा ओपी अध्यक्ष दुर्गेश गहलौत के नेतृत्व में सशस्त्र बल के जवानों ने सोमवार को पाइबिगहा मुसहर टोली में छापेमारी कर तीन घरों से 20 लीटर देशी शराब बरामद की. पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पाइबिगहा मुसहर टोली में कमलेश मांझी समेत अन्य घरों में छापेमारी की गयी. जिन घरों से शराब मिले हैं उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार : डोभी. स्थानीय पुलिस ने केशापी रिभर साइड के समीप से सोमवार की अहले सुबह में एक ऑटो और बाइक पर अवैध महुआ व छह कार्टन विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार ने बताया की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केशापी गांव के नदी किनारे वाले रास्ते से बाइक पर दो बोरा अवैध महुआ फुल ले जा रहे दो धंधेबाजों को पकड़ा. पकड़े गये धंधेबाजों में बाराचट्टी थाना के बंगला गांव निवासी सुरेश चौधरी तथा डोभी थाना क्षेत्र के केशापी गांव निवासी उपेंद्र साव हैं. जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया. वहीं इसी रास्ते में एक ऑटो को भी पकड़ा गया. जिस पर छह कार्टन में विदेशी शराब बरामद की. लेकिन, पुलिस को देखते ही ऑटो चालक ऑटो छोड़कर भाग गया. ऑटो से जब्त शराबों में रॉयल स्टेज के 24 बोतल व 96 बोतल बियर शराब पुलिस ने जब्त किया.
नौ लीटर शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार : डुमरिया. डुमरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान छापेमारी कर दो अलग–अलग जगहों से नौ लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि कोलहुबार पंचायत के काेशला व मंझौली पंचायत के आरचक में छापेमारी कर गिरफ्तारी की गयी. डुमरिया थाने के थानाध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि कोलहुबार पंचायत के कोशला निवासी विजय भूइयां को पांच लीटर व मंझौली पंचायत के आदरचक निवासी रामपति भूइयां को चार लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों झारखंड से शराब लाकर बेचते थे. शराब धंधेबाजों पर मामला दर्ज कर कोर्ट में पेशी कर जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement