शेरघाटी (गया) : इमामगंज मुख्य सड़क पर इमामगंज थाना क्षेत्र के गुरिया बाजार स्थित यात्री शेड पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने हस्तलिखित बैनर व पोस्टर चिपका कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी से कई सवाल पूछे हैं. पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने कहा है कि जीतनराम मांझी पिछड़े व दलित जाति से हैं.
लेकिन, उनका चरित्र बदल कर सामंती व पूंजीवादी हो गया है. उन्हें कभी अपने पूर्वजों का ख्याल नहीं आया. पोस्टर में आगे जिक्र है कि भाजपा, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व शिवसेना द्वारा पूरे देश में दलित, महादलित व अल्पसंख्यक वर्गों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं. जीतनराम मांझी ने कभी इसका विरोध नहीं किया.