10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर टेस्टिंग के लिए सिर्फ दो दिन ही हो सकी वाटर सप्लाइ

वार्ड-44 में कटे पाइप से रोड पर बहते पानी मेें घर का कामकाज करतीं महिलाएं (दायें) वाटर सप्लाइ नहीं होने से जर्जर नल. इतने पैसे लग गये, पर फायदा एक नया का नहीं इतना पैसा खर्च कर पाइपलाइन का विस्तार किया गया. पर, पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी. इतना पैसा खर्च करने के […]

वार्ड-44 में कटे पाइप से रोड पर बहते पानी मेें घर का कामकाज करतीं महिलाएं (दायें) वाटर सप्लाइ नहीं होने से जर्जर नल.

इतने पैसे लग गये, पर फायदा एक नया का नहीं

इतना पैसा खर्च कर पाइपलाइन का विस्तार किया गया. पर, पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू नहीं की गयी. इतना पैसा खर्च करने के बाद भी लोगों की प्यास नहीं बुझी.

खटकाचक : पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. दो दिन थोड़ा-बहुत पानी मिला, इसके बाद सब बेकार है. हालांकि, पानी दूसरी जगह बरबाद हो रहा है.

खटकाचक: गरमी में सबसे अधिक समस्या पानी की होती है. रोड बनाने के चक्कर में पाइप तोड़ दिया गया. नगर निगम इसे ठीक कराने के बजाय पानी सप्लाइ ही बंद कर निश्चिंत हो गया है.

शनि कुमार, आदर्श कॉलोनी

शिकायत की गयी, पर कोई सुने तब न !

उक्त मुहल्लों में वाटर सप्लाइ शुरू करने के लिए कई बार नगर निगम को पत्र दिया गया. पर, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जगह-जगह लिकेज व सप्लाइ पाइप में मोटर लगाये जाने के कारण उक्त जगहों पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है. खटकाचक का मामला भी नगर निगम के अधिकारी को पता है. इन इलाकों में पानी की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है.

सुरेंद्र प्रसाद उर्फ मुन्ना राउत, वार्ड पार्षद

जल्द ही जुड़ेगा पाइप

पाइपलाइन में लिकेज को ठीक किया जा रहा है. खटकाचक की समस्या सामने आयी है, उसकी भी जांच करायी जायेगी. इसके अलावा सप्लाइ पाइपलाइन में मोटर लगाने का भी मामला संज्ञान में आया है. इसके खिलाफ तो अभियान चलाया जायेगा.

विजय कुमार नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें