गया. गुरुकुल (शेरघाटी) में आयाेजित समाराेह के दाैरान स्कूल प्रशासन ने 10 सीजीपीए लाकर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 30 छात्राें काे सम्मानित किया.
सम्मानित होनेवाले छात्राें में अर्पिता, निखिल कुमार, सुभाष कुमार, अनुप्रिया भारद्वाज, रजनीश कुमार, रजनीश रंजन, अक्षय नारायण भानु, कुमार राेशन, सुशांत शेखर, काजल कुमारी गुप्ता, विशाल, शिरीन माेहम्मदी, गगनदीप कुमार, पल्लवी कुमारी, मंदिरा मुखर्जी, पंकज कुमार, आर्या अवनी, निशांत कुमार शर्मा, तसनीम इमाम, पप्पू रंजन, प्रिंस कुमार, शदाब काैसर, निखिल कुमार, श्रीराम कुमार, सत्यजीत कुमार, काैसर माेजिब, शिवम सिंह, अमन राज, रूद्र सिंह व साेनू राज हैं. इस माैके पर स्कूल के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह, मदन कुमार सिन्हा, अशाेक सिंह, इफ्तेखार अहमद, संजय दिवाकर व नसीरूल हसन आदि शिक्षक माैजूद थे.