Advertisement
सरकारी कब्जे में चला जायेगा विधान पार्षद मनोरमा का घर
गया : विधान पार्षद मनोरमा देवी का घर सरकार के कब्जे में जा सकता है. इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी ने कहा है कि नयी उत्पाद नीति के तहत प्रावधान है कि जिस ठिकाने से शराब बरामद होगी, उसका अधिहरण कर लिया जायेगा. डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, […]
गया : विधान पार्षद मनोरमा देवी का घर सरकार के कब्जे में जा सकता है. इस दिशा में कार्रवाई भी शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी ने कहा है कि नयी उत्पाद नीति के तहत प्रावधान है कि जिस ठिकाने से शराब बरामद होगी, उसका अधिहरण कर लिया जायेगा. डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
जल्दी ही मनोरमा को अधिहरण संबंधी नोटिस भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि विगत शनिवार को आदित्य सचदेवा नामक एक युवा की हत्या के आरोपित रॉकी उर्फ राकेश रंजन की तलाश में उसकी मां विधान पार्षद मनोरमा देवी के घर पर पहुंची पुलिस को उनके मकान से शराब की कई बोतलें मिली थीं.
विगत एक अप्रैल से सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद शराब पीने व रखनेवालों के खिलाफ नयी उत्पाद नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है. बताया गया है कि मनोरमा देवी को नोटिस देने की औपचारिकता पूरी होने के साथ ही मकान के अधिहरण की प्रक्रिया और तेज हो जायेगी. बाद में इस मकान में स्कूल या सरकारी दफ्तर खोला जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, अधिहरण का नोटिस लेने के लिए मनोरमा देवी के उपलब्ध नहीं रहने पर नोटिस मकान पर ही तत्काल चिपका दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि ऊपरोक्त हत्याकांड में पति बिंदी यादव व पुत्र रॉकी की गिरफ्तारी के बाद से मनोरमा स्वयं भी गायब हैं. फिलहाल पुलिस उन्हें भी तलाश रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement