Advertisement
बच्चों को खुद कैरियर चुनने दें, न बनाएं दबाव
गया: 95 प्रतिशत विद्यालयों में जाे सुविधाएं नहीं है, वह केंद्रीय विद्यालय काे प्राप्त है. इसीलिए यहां के बच्चे हर विधाआें में दूसरे जगहाें पर भी पुरस्कार पाते हैं. बैरागी स्थित केंद्रीय विद्यालय वन के वार्षिकोत्सव में जिला पदाधिकारी सह स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुमार रवि ने समाराेह को उद्घाटन के बाद उक्त बातें […]
गया: 95 प्रतिशत विद्यालयों में जाे सुविधाएं नहीं है, वह केंद्रीय विद्यालय काे प्राप्त है. इसीलिए यहां के बच्चे हर विधाआें में दूसरे जगहाें पर भी पुरस्कार पाते हैं. बैरागी स्थित केंद्रीय विद्यालय वन के वार्षिकोत्सव में जिला पदाधिकारी सह स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कुमार रवि ने समाराेह को उद्घाटन के बाद उक्त बातें कहीं. इसके लिए डीएम ने विद्यालय परिवार की सराहना की व बधाई भी दी. डीएम ने स्कूल के शिक्षकाें व अभिभावकाें से कहा कि उन्हें भी साेचना हाेगा. बच्चों को कैरियर खुद चुनने दीजिए. उन पर फाेर्स (दबाव) न डालें. शिक्षकाें से डीएम ने स्पष्ट ताैर पर कहा कि वे पढ़ाई-लिखाई में शॉर्ट कट मेथड न अपनायें. यह आगे चल कर बच्चाें के लिए घातक होगा.
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की शिक्षिकाएं ज्याेति महेश्वरी व प्रियंका द्वारा तैयार कराया गया. प्राइमरी कक्षाआें के बच्चाें द्वारा ‘कल, आज व कल’ (भूत, वर्तमान व भविष्य) नृत्य गायन की प्रस्तुति देख डीएम व उपस्थित लाेग बड़े खुश हुए. उन्होंने इस कार्यक्रम की काफी सराहना की. इस माैके पर प्राचार्य ने डीएम के प्रति आभार जताते हुए स्कूल के कामकाज व खर्च से संबंधित वर्ष 2015-16 का वार्षिक रिपोर्ट भी पढ़ कर सुनाया. उन्हाेंने शिक्षकाें व छात्र-छात्राआें के शैक्षणिक व पाठय क्रिया-कलापाें में सहभागिता, प्रदर्शन व उपलब्धियाें की सराहना की. यह विश्वास भी दिलाया कि भविष्य में स्कूल इन उपलब्धियाें में आैर वृद्धि करेगा.
इस माैके पर मुख्य अतिथि कुमार रवि ने स्कूली बच्चाें काे शील्ड, मेडल व पुरस्कार देकर उनका हाैसला बढ़ाया. स्कूल के चाराें सदनाें में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्राथमिक संभाग के ‘रमन’ सदन व उच्च-प्राथमिक संभाग में ‘टैगाेर’ सदन और पूरे विद्यालय में रमन सदन काे बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए 10वीं क्लास के शिक्षकों को प्रोत्साहन के लिए भेजे गये प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षकाें काे भी सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल की पत्रिका ‘प्रस्फुटन’ का भी विमाेचन किया गया.
प्राेजेक्टर से 2015-16 की गतिविधियाें काे दर्शाया गया. इस माैके पर रंगारंग सांस्कृतिक भी हुआ, जिसमें भाेजपुरी नृत्य नाटिका, हिंदी नाटिका, नुक्कड़ नाटक, लाेक संस्कृति पर आधारित छत्तीसगढ़ व भाेजपुरी नृत्य गीत की प्रस्तुति ने दर्शकाें का मन माेह लिया. कार्यक्रम के समापन के समय केंद्रीय विद्यालय के गीत व राष्ट्रगान गाये गये. धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के उपप्राचार्य एएम केरकेट्टा ने किया. मंच का सचालन एसएस जमा व रूख्साना बानाे ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement