Advertisement
लूट व चोरी में शामिल दो आरोपितों ने किया सरेंडर
गया. शहर के विभिन्न मुहल्लों में हुईं चोरी व लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहे दो आरोपितों ने पुलिस के दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि कोर्ट में सरेंडर करनेवालों में लूट व चोरी का आरोपित कठोकर तालाब के पास रहनेवाला बाबू धोबी व […]
गया. शहर के विभिन्न मुहल्लों में हुईं चोरी व लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहे दो आरोपितों ने पुलिस के दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर निहार भूषण ने बताया कि कोर्ट में सरेंडर करनेवालों में लूट व चोरी का आरोपित कठोकर तालाब के पास रहनेवाला बाबू धोबी व डॉ रचना के घर हुई लूटपाट के मामले में आरोपित पहसी बगलास्थान के बाच्छा उर्फ छोटू है. डॉ रचना के घर में हुई लूटपाट के मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपितों को जेल भेजा जा चुका है.
बिसार तालाब के पास एक व्यक्ति से लूटपाट !
गया. शहर के नूतननगर मुहल्ले से पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने घर से निकले एक व्यक्ति से शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे बिसार तालाब के पास लूटपाट की गयी. तीन लुटेरों ने कट्टे का भय दिखा कर पैदल जा रहे राजेंद्र प्रसाद नामक एक व्यक्ति को रुकवाया और पहले उनका बैग खुलवाया, जिसमें सिर्फ कपड़े मिले.
इसके बाद लुटेरों ने राजेंद्र प्रसाद से सोने की अंगूठी, मोबाइल फोन व रुपये लूट लिये. लूट की घटना के बाद पीड़ित पटना जाने के बजाय घर लौट गये व सुबह छह बजे शिकायत करने सिविल लाइंस थाना पहुंचे. उन्हें थाने में काफी देर तक बैठाया गया. दोपहर करीब एक बजे उनकी शिकायत दर्ज की गयी. हालांकि, इस बारे में सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर ने अनभिज्ञता जाहिर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement