इस मामले में गुरुआ के रोहित कुमार व उसके पिता अरविंद प्रसाद को भी आरोपित बनाया गया है. उधर, पुलिस ने युवती का रविवार को पोस्टमार्टम करा कर विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर परिजनों की मौजूदगी में दाह-संस्कार कराया. थाना इंचार्ज जी मुर्मू ने बताया कि इस मामले में आरोपित रोहित कुमार व उसके पिता अरविंद प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पायेगा हत्या कब व किस तरह की गयी थी.
वैसे प्रथम दृष्टया युवती का गला दबा कर व दाहिनी आंख के पास किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या प्रतीत हो रही है. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की सुबह गायब युवती का शव शनिवार की रात तब बरामद किया, जब उसे विष्णुपद स्थित श्मशान घाट पर जलाने के लिए लाया गया था.