23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशुनगंज गांव में व्यवसायी से 10 लाख रुपये उड़ाये

विशुनगंज गांव में व्यवसायी से 10 लाख रुपये उड़ायेफोटो-गया 98-पीएनबी में सीसीटीवी के फुटेज देखते पुलिस पदाधिकारी.गया-चेरकी मुख्य पथ पर स्थित विशुनगंज बाजार की घटनाचंदौती स्थित पीएनबी से व्यवसायी ने निकाले थे रुपयेबाइक की डिक्की में रख कर जा रहे थे चेरकी बाजारवरीय संवाददाता, गयागया-चेरकी मुख्य पथ पर स्थित सांसद हरि मांझी के गांव विशुनगंज […]

विशुनगंज गांव में व्यवसायी से 10 लाख रुपये उड़ायेफोटो-गया 98-पीएनबी में सीसीटीवी के फुटेज देखते पुलिस पदाधिकारी.गया-चेरकी मुख्य पथ पर स्थित विशुनगंज बाजार की घटनाचंदौती स्थित पीएनबी से व्यवसायी ने निकाले थे रुपयेबाइक की डिक्की में रख कर जा रहे थे चेरकी बाजारवरीय संवाददाता, गयागया-चेरकी मुख्य पथ पर स्थित सांसद हरि मांझी के गांव विशुनगंज के पास उचक्कों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चेरकी बाजार के रहनेवाले व्यवसायी रामजी साव की बाइक की डिक्की से 10 लाख रुपये उड़ा लिये. उन्होंने गया शहर के चंदौती मोड़ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से रुपये की निकासी की थी. घटना की सूचना पाकर एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर विशुनगंज बाजार से गुजरनेवाले सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी. इस बीच, डीएसपी सतीश कुमार, मगध मेडिकल इंस्पेक्टर लालबिहारी पासवान, कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण व सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी विशुनगंज बाजार पहुंचे और घटनास्थल के आसपास रहनेवाले लोगों से पूछताछ की. इधर, पुलिस की एक टीम बैंक भी पहुंची और बैंक के वरीय प्रबंधक मंटु शर्मा से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला.टूटा था बाइक की डिक्की का लॉकमगध मेडिकल इंस्पेक्टर लालबिहारी पासवान ने बताया कि व्यवसायी रामजी साव से पूछताछ की गयी है. व्यवसायी ने बताया कि उन्होंने मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे चंदौती मोड़ के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 10 लाख रुपये की निकासी की थी. रुपये से भरा थैला बाइक की डिक्की में रख कर चेरकी जा रहे थे. लॉक टूटा होने के कारण बाइक की डिक्की को रबरवाली रस्सी से बांधे हुए थे. रास्ते में वह विशुनगंज बाजार में रुके और सड़क किनारे बाइक लगा कर अपने एक परिचित व्यवसायी से मुलाकात करने चले गये. थोड़ी देर बाद लौटे, तो देखा कि बाइक की डिक्की खुली थी और रुपये से भरा थैला गायब था. इंस्पेक्टर ने बताया कि कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें