सामाजिक संगठनाें ने करायी अनाथ की शादीफाेटाे-बोधगया में वेदा वृद्धाश्रम चलानेवाली अनाथ लड़की कुमारी मीरा बनी राजस्थान की बहू मुख्य संवाददाता, गयाबाेधगया में रामचरित्र प्रसाद के सहयाेग से वेदा वृद्धाश्रम चलानेवाली अनाथ लड़की कुमारी मीरा की शादी राजस्थान के बूंदी जिले के रहनेवाले अरविंद मीणा के साथ रविवार काे पुरानी गाेदाम स्थित मारवाड़ी अतिथि भवन में राेट्रैक्ट गया सिटी, मारवाड़ी महिला समिति व मारवाड़ी समाज द्वारा करायी गयी. इन सामाजिक संगठनाें ने दाेनाें परिवाराें की सहमति के बाद विवाहाेत्सव की तैयारी की. दांपत्य सूत्र में बंध कर अनाथ मीरा काफी खुश है. कार्यक्रम के सूत्रधार राेटेरियन राजकुमार अग्रवाल रहे. उन्हाेंने सभी संगठनाें काे एकजुट कर मंच पर लाकर शादी कराने का प्रस्ताव रखा. इसके बाद सभी संगठनाें ने सहयाेग किया. कार्यक्रम में राेट्रैक्ट गया सिटी के अध्यक्ष राेहन अग्रवाल, सचिव अभिषेक अग्रवाल, महिला राेटैक्ट शालिनी अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल, काेमल धानुका, स्वाती माेर व संगीता लाल आदि ने भरपूर सहयाेग दिया. मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा वीणा अग्रवाल, सचिव संताेष धानुका के अलावा राजेंद्र अग्रवाल व मनीष पाेद्दार की भी अहम भूमिका रही.
BREAKING NEWS
सामाजिक संगठनों ने करायी अनाथ की शादी
सामाजिक संगठनाें ने करायी अनाथ की शादीफाेटाे-बोधगया में वेदा वृद्धाश्रम चलानेवाली अनाथ लड़की कुमारी मीरा बनी राजस्थान की बहू मुख्य संवाददाता, गयाबाेधगया में रामचरित्र प्रसाद के सहयाेग से वेदा वृद्धाश्रम चलानेवाली अनाथ लड़की कुमारी मीरा की शादी राजस्थान के बूंदी जिले के रहनेवाले अरविंद मीणा के साथ रविवार काे पुरानी गाेदाम स्थित मारवाड़ी अतिथि भवन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement