फतेहपुर से तीन सिलिंडर व चार केन बम बरामदफोटो-14 फतेहपुर 01-डिब्बे बसेरा के पास से बरामद विस्फोटक. नौडीहा झुरांग के जंगली इलाकों में छापेमारी में सीआरपीएफ, कोबरा व फतेहपुर पुलिस को मिली सफलताबम निराेधक दस्ते ने सभी बमों को जंगल में ही किया डिफ्यूज सिलिंडर बम 25 किलो, तो केन बम 15 किलो के प्रतिनिधि, फतेहपुरझारखंड की सीमा से सटे गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा झुरांग के जंगली इलाकों में गुरुवार की सुबह सीआरपीएफ, कोबरा व फतेहपुर पुलिस के संयुक्त सर्च ऑपरेशन में डिब्बे बसेरा के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है.सीआरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के बाद फतेहपुर के पिछुली पहाड़ी-जेठियन नाला व आसपास के क्षेत्राें में सीआरपीएफ सेंकंड-इन-कमान संतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. इस दौरान जंगल में सीमेंट के बोरे में कुछ रखा हुआ मिला. उसकी जांच की गयी, तो उसमें भारी मात्रा में विस्फोटक मिला. इनमें तीन सिलिंडर व चार केन बम मिले. सिलिंडर बम 25-25 किलो, तो केन बम 15-15 किलो के हैं. बम निरोधक दस्ते ने सभी बमों को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया. इस मामले में फतेहपुर थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. बम मिलने की चर्चा हर ओर फतेहपुर के नौडीहा झुरांग में भारी संख्या में मिले विस्फोटकों की चर्चा हर ओर है. चौपारण व मोहनपुर की सीमा पर बसे इन इलाकों में लोगों की हर समय आवाजाही रहती है. गांववालों ने बताया कि वे जंगलों में हर रोज मवेशियों को ले जाते हैं. कभी विस्फोटक या बम आदि नहीं मिला. कुछ लोगों का यह भी मानना था कि क्षेत्र में अशांति फैलाने की नीयत से विस्फोटक रखे गये हैं.नक्सलियों का गढ़ बनते जा रहे फतेहपुर-मोहनपुरउल्लेखनीय है कि फतेहपुर व मोहनपुर थाना क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ बनता जा रहा है. पुलिस, कोबरा व सीआरपीएफ के जवान भी लगातार कांबिंग ऑपरेशन कर रहे हैं. बसकटवा जंगल में पूर्व एसएसपी मनु महराज के नेतृत्व में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो चुकी है. इसमें भी पुलिस को इतनी मात्रा में विस्फोटक नहीं मिला था. हालांकि, चुनाव के समय मोहनपुर थाना क्षेत्र में 11 केन बम बरामद किये गये थे.
फतेहपुर से तीन सिलिंडर व चार केन बम बरामद
फतेहपुर से तीन सिलिंडर व चार केन बम बरामदफोटो-14 फतेहपुर 01-डिब्बे बसेरा के पास से बरामद विस्फोटक. नौडीहा झुरांग के जंगली इलाकों में छापेमारी में सीआरपीएफ, कोबरा व फतेहपुर पुलिस को मिली सफलताबम निराेधक दस्ते ने सभी बमों को जंगल में ही किया डिफ्यूज सिलिंडर बम 25 किलो, तो केन बम 15 किलो के प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement