17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम व पीडीएस पर रखें खास नजर : डीएम

एमडीएम व पीडीएस पर रखें खास नजर : डीएम फोटो- 3, 5 – सभी विभाग का समीक्षा करते डीएम कुमार रवि. वजीरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षणकैश बुक, उपस्थिति पंजी, लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी व योजना पंजी की जांच कीप्रतिनिधि, वजीरगंजडीएम कुमार रवि ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को […]

एमडीएम व पीडीएस पर रखें खास नजर : डीएम फोटो- 3, 5 – सभी विभाग का समीक्षा करते डीएम कुमार रवि. वजीरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षणकैश बुक, उपस्थिति पंजी, लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी व योजना पंजी की जांच कीप्रतिनिधि, वजीरगंजडीएम कुमार रवि ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय की जांच की. डीएम ने कैश बुक, उपस्थिति पंजी, लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, योजना पंजी, इंदिरा आवास, मनरेगा, सीडीपीओ कार्यालय के कार्यकलाप की जानकारी ली गयी. योजनाओं की फाइलें देखीं और इनके कामकाज में तेजी लाने पर बल दिया. डीएम ने सुपरवाइजर, नाजीर, बीइओ, सीडीपीओ, एमओ व क्लर्क आदि अधिकारियों व कर्मचारियों के कामकाज की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने एमडीएम व जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के सुचारू कार्यान्वयन को लेकर भी निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि एमडीएम का मासिक समीक्षा की जाये. उन्होंने बीडीओ को जिले से आनेवाले अनाज की निगरानी रखने व प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम से अनाज उठाव में पारदर्शिता लाने को कहा. जर्जर व खंडहर कर्मचारी आवास को देखने के बाद डीएम ने बीडीओ को आवास निर्माण के लिए रिपोर्ट भेजने को कहा. बीडीओ ने दो दिनों में रिपोर्ट भेजने का भरोसा दिया. श्री रवि ने बीडीओ को समय-समय पर विकास योजनाओं के कामकाज की जांच-पड़ताल करने को कहा. इसके बाद डीएम ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया. फोटो– 4 – आम लोगों की समस्याएं सुनते डीएम.ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं निरीक्षण के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने डीएम को समस्याओं से जुड़े आवेदन दिये. आवेदनों में धान की खरीद नहीं होने, शौचालय निर्माण के बावजूद पैसे नहीं मिलने, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में भवन की समस्या, एक साल पहले गणेश राइस मिल में धान बेचे जाने के बावजूद किसानों को पैसे नहीं मिलने, परचाधारियों को दखल-दिहानी के तहत जमीन पर कब्जा दिलवाने, महादलितों की जमीन को दबंगों से कब्जामुक्त कराने, मनरेगा में काम के बदले मजदूरी नहीं मिलने, फर्जी प्रमाणपत्र पर सहिया विद्यालय में शिक्षकों द्वारा नौकरी करने जैसी कई शिकायतें की गयी हैं. डीएम ने विभागीय पदाधिकारियाें को अविलंब जांच-पड़ताल कर इन मामलों में विधि संगत कार्रवाई करने को कहा. इस दौरान अपर समाहर्ता, डीडीसी संजीव कुमार, सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल व डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन समेत प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.फोटो– 1, 2 कुर्किहार स्थित देवी मंदिर के बारे में जानकारी लेते डीएमकुर्किहार के देवी मंदिर गये डीएम वजीरगंज से तपोवन जाने के दौरान डीएम कुमार रवि कुर्किहार गांव के देवी मंदिर गये और वहां की व्यवस्था से अवगत हुए. ग्रामीणों से डीएम को बताया कि कुर्किहार में भगवान बुद्ध के सैकड़ों कीमती प्रतिमाएं हैं, जिसका दर्शन करने देशी-विदेशी बौद्ध श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं. गांव में 36 जाति के लोगों रहते हैं, जिनके जीविकोपार्जन का मुख्य स्रोत खेती है. गांव में सिंचाई सुविधाओं का अभाव है. डीएम ने पुजारी की मौजूदगी में मंदिर का गेट खुलवाया और मंदिर के अंदर प्रवेश कर बौद्ध प्रतिमाओं तसवीर खींची. इसके बाद क्षेत्र में विकास कार्यों की जानकारी ली. इसकेबाद डीएम तपोवन की ओर रवाना हो गये. सीआे ने की राजस्व वसूली की समीक्षा फोटो– 7, 8, 9 बैठक को संबोधित करते डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन प्रतिनिधि, वजीरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निरीक्षण कर डीएम के जाने के बाद डीसीएलआर कृत्यानंद रंजन ने सीओ नीरज कुमार सेठ व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इसमें राजस्व वसूली की समीक्षा की गयी. कर्मचारियों के सवाल पर डीसीएलआर ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से खेती करनेवालों से जमीन वापस ली जायेगी. इस जमीन को भूमिहीनों में आवंटित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार देशकाल सोसाइटी द्वारा 50 वर्षों से रह रहे 2200 से अधिक लोगों का सर्वे कर बासगीत परचा दिया गया. अब जो भूमिहीन बचे हैं, आवेदन देने पर उनके बीच बासगीत परचा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें