बैरियर तोड़ कर भाग रहे छह युवक पकड़ाये कार्रवाई में छह अवैध क्रशर भी ध्वस्तमगध मेडिकल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान व उनकी टीम ने पकड़ाफोटो-प्रतिनिधि, शेरघाटी/आमस/डोभीजीटी रोड पर मंगलवार की रात पीएलएफआइ नक्सली संगठन द्वारा उत्पात मचाने के कुछ ही देर बाद आमस थाने का बैरियर तोड़ कर भाग रहे सूमो पर सवार छह युवकों को मगध मेडिकल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान व उनकी टीम ने पकड़ लिया. युवकों से सिटी एसपी रविरंजन कुमार व एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद सहित शेरघाटी व आमस थाने के पुलिस पदाधिकारी पूछताछ में जुटे हैं और उनकी निशानदेही के आधार पर उनके गिरोह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी. छापेमारी बुधवार की रात तक जारी रही. बुधवार की देर शाम से सिटी एसपी के नेतृत्व में शेरघाटी से हंटरगंज की सीमा पर नावाडीह गांव के पास अवैध रूप से चलाये जा रहे क्रशरों पर छापेमारी की गयी और छह क्रशरों को ध्वस्त किया. साथ ही, पत्थर के अवैध धंधे से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर पत्थर तोड़ने के उपकरणों को जब्त किया. सिटी एसपी ने बताया कि जिन क्रशरों को ध्वस्त किया गया, उनके प्रोपराइटरों की पहचान वारिस खान, जलाल खान, भोला सिंह, शिवेंद्र सिंह, सरयू साव व पंकज सिंह के रूप में की गयी है. इनके विरुद्ध शेरघाटी थाने में एफआइआर दर्ज की जा रही है.जानकारी के अनुसार, मगध डीआइजी रत्न संजय, एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव व एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी ने खुद मोरचा संभाला और मोटरसाइकिल से जीटी रोड पर घूम रहे नक्सलियों की धर-पकड़ के लिए कांबिंग ऑपरेशन शुरू कराया. एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस को चौकस कर चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी बीच औरंगाबाद की ओर से आ रही लाल रंग की एक टाटा सूमो को आमस थाने की पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन, सूमो का ड्राइवर बैरियर तोड़ते हुए शेरघाटी की ओर भाग निकला. वहां मौजूद आमस थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने तुरंत सिटी एसपी रविरंजन कुमार को घटना की जानकारी दी. सिटी एसपी ने जीटी रोड से निकलनेवाले हर लिंक रास्ते में चेकिंग करने का आदेश दिया. सिटी एसपी ने गुरुआ, चेरकी, मगध मेडिकल, शेरघाटी, डोभी, बाराचट्टी, मगध विश्वविद्यालय व बोधगया, थाने की पुलिस को अलर्ट किया. इस बीच सूमो ड्राइवर ने शेरघाटी व चेरकी थाने की पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए गया शहर की ओर निकलने की कोशिश की. लेकिन, मगध मेडिकल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान व उनकी टीम ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास टाटा सूमो को रोका और उसमें सवार छह युवकाें को पकड़ा. इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध व शेरघाटी के पत्थलकट्टी से बरामद बाइक सहित सरोज मांझी को हिरासत में लिये जाने की सूचना है.पूरी रात कैंप करते रहे अधिकारीपेट्रोल पंप में आग लगाने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी रात भर शेरघाटी थाने में कैंप किये रहे. करीब आधा दर्जन पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में पीएलएफआइ नक्सलियों की टोह में छापेमारी कर रही है. डीआइजी रत्न संजीव, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एसएसबी के कमांडेंट केके पाठक व डीएसपी उपेंद्र प्रसाद सहित कई अधिकारी घटनाक्रम पर मंथन करते रहे. बुधवार को नीमा, जमुआइन सहित करीब दो दर्जन गांवों में सिटी एसपी रविरंजन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी जारी है. अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्जपेट्रोल पंप जलाने के मामले को लेकर डोभी थाने में बुधवार को पेट्रोल पंप के मालिक श्रीकांत यादव ने पीएलएफआइ नामक नक्सली संगठन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पंप मालिक ने बताया कि अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.2012 में गोली मार कर एक कर्मचारी की हुई थी हत्यावर्ष 2012 में अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारी राजेंद्र यादव को गोली मार दी थी. बताया जाता है कि श्रीकांत यादव के सामने जीटी रोड के दक्षिण ओर स्थित इंंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप है. इस पंप से भी अब तक चार बार लूट हो चुकी है. इस मामले में भी पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.छह लाख का हुआ नुकसानडोभी के पीपरघट्टी स्थित पेट्रोल पंप का बुधवार को हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पदाधिकारियों ने जायजा लिया. कंपनी के सेल्स मैनेजर मुकुल गुप्ता ने बताया कि नोजल बनाने में करीब छह लाख रुपये खर्च आयेगा. उन्होंने कहा कि वास्तविक क्षति का आकलन कंपनी के इंजीनियर ही पता लगा पायेंगे. इधर, घटना के दूसरे दिन कर्मचारी व तकनीशियन पंप का नोजल ठीक करने में लगे थे.
BREAKING NEWS
बैरियर तोड़ कर भाग रहे छह युवक पकड़ाये
बैरियर तोड़ कर भाग रहे छह युवक पकड़ाये कार्रवाई में छह अवैध क्रशर भी ध्वस्तमगध मेडिकल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान व उनकी टीम ने पकड़ाफोटो-प्रतिनिधि, शेरघाटी/आमस/डोभीजीटी रोड पर मंगलवार की रात पीएलएफआइ नक्सली संगठन द्वारा उत्पात मचाने के कुछ ही देर बाद आमस थाने का बैरियर तोड़ कर भाग रहे सूमो पर सवार छह युवकों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement