परैया में नौ हजार घूस लेते पकड़ाया पंचायतसेवकआंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए ले रहा था रुपये अजमतगंज व मंझियावां का पंचायतसेवक है युगल किशोर प्रसादप्रतिनिधि, परैया पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को गया जिले के परैया प्रखंड कार्यालय में जाल बिछा कर पंचायतसेवक युगल किशोर प्रसाद को नौ हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. वह परैया प्रखंड के जमालपुर गांव के श्यामकिशोर प्रसाद उर्फ संजीत कुमार (अजमतगंज पंचायत की उपमुखिया सुनीता देवी के देवर) से आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए घूस ले रहा था. गिरफ्तारी के वक्त परैया बीडीओ अजयप्रकाश राय व सीओ (अंचलाधिकारी) अमलेंद्र शर्मा अपने कार्यालयों में मौजूद थे. बीआरजीएफ भवन से पंचायतसेवक को गिरफ्तार करने के बाद निगरानी के अफसर उसे बीडीओ चैंबर में लेकर आये और बीडीओ से उसके बारे में जानकारी ली. बाद में उसे पटना लेकर चले गये. बीडीओ ने बताया कि पंचायतसेवक परैया के अजमतगंज व मंझियावां पंचायतों का सचिव (पंचायतसेवक) है. वह बांकेबाजार प्रखंड के परसावां गांव का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि पंचायतसेवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम कुमार रवि को पत्र लिखा जायेगा.
BREAKING NEWS
परैया में नौ हजार घूस लेते पकड़ाया पंचायतसेवक
परैया में नौ हजार घूस लेते पकड़ाया पंचायतसेवकआंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए ले रहा था रुपये अजमतगंज व मंझियावां का पंचायतसेवक है युगल किशोर प्रसादप्रतिनिधि, परैया पटना से आयी निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को गया जिले के परैया प्रखंड कार्यालय में जाल बिछा कर पंचायतसेवक युगल किशोर प्रसाद को नौ हजार रुपये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement