टिकारी में बंधक बना कर सुरक्षागार्ड के घर डकैती फोटो-टिकारी 02-घर में बिखरे सामान के बीच छानबीन करते पुलिस पदाधिकारी. प्रखंड कार्यालय से कुछ दूर नहर के पास सात डकैतों ने बोला धावाआभूषण, रुपये व एलइडी टीवी समेत करीब पांच लाख रुपये के सामान ले गये डकैतप्रतिनिधि, टिकारीगया जिले के टिकारी प्रखंड कार्यालय से कुछ दूर नहर के पास रहनेवाले एक मोबाइल कंपनी के टावर सुरक्षागार्ड संजय शर्मा के घर में घुस कर सोमवार की देर रात हथियारों से लैस सात डकैतों ने भीषण लूटपाट की. डकैतों ने संजय शर्मा, उनकी पत्नी अंजू शर्मा, बेटे अभिषेक व गौरव को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया और शोर-गुल करने पर जान मारने की धमकी दी. डकैतों ने घर से पांच हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, दो एटीएम कार्ड, एलइडी टीवी व सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब पांच लाख रुपये के सामान लूट लिये. लूट की सूचना पाकर टिकारी सर्किल इंस्पेक्टर शकील अहमद खां सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. पुलिस पदाधिकारियों ने डकैतों का सुराग पाने की कोशिश की. टिकारी थाने के दारोगा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जायेगा.छत के रास्ते घर में घुसे डकैतमूलरूप से कोंच थाने के ददरेजी-मंझियावां के रहनेवाले संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार की देर रात वह अपने परिवार के साथ घर में सोये हुए थे. इसी दौरान हथियारों से लैस सात डकैत दीवार के सहारे मकान की छत पर चढ़े और सीढ़ियाें के रास्ते घर में घुस गये. डकैतों ने उन्हें, उनकी पत्नी व बेटों को जगा कर कब्जे में ले लिया और घर में लूटपाट की. घर से बाहर जाने के दौरान उनके हाथ-पैर बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया. चाय भी बनायी, शौचालय भी गयेपीड़ित संजय ने बताया कि डकैत अपने चेहरों को कपड़ों से ढंके हुए थे. उनके हाव-भाव देख कर लग रहा था कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं था. वे बड़े आराम से लूटपाट करते रहे. लूटपाट के दौरान डकैतों ने किचन में चाय बना कर पी. इस दौरान शाैचालय का भी इस्तेमाल किया. जाते-जाते डकैतों ने उनके बच्चों के पॉकेट की भी तलाशी ली अौर शोर मचाने पर जान मारने की धमकी दी. घर से निकलने के बाद डकैतों ने मुख्य दरवाजे को बाहर से लगा दिया.
BREAKING NEWS
टिकारी में बंधक बना कर सुरक्षागार्ड के घर डकैती
टिकारी में बंधक बना कर सुरक्षागार्ड के घर डकैती फोटो-टिकारी 02-घर में बिखरे सामान के बीच छानबीन करते पुलिस पदाधिकारी. प्रखंड कार्यालय से कुछ दूर नहर के पास सात डकैतों ने बोला धावाआभूषण, रुपये व एलइडी टीवी समेत करीब पांच लाख रुपये के सामान ले गये डकैतप्रतिनिधि, टिकारीगया जिले के टिकारी प्रखंड कार्यालय से कुछ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement