12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में 1500 रुपये के विवाद में दोस्त की हत्या

मानपुर में 1500 रुपये के विवाद में दोस्त की हत्या चार युवकों ने गला रेत कर दिया घटना को अंजाम, एक गिरफ्तारगेरे रोड स्थित कपड़ा फैक्टरी में एक साथ काम करते थे पांचों युवक चाय-नाश्ता करने के बाद साइिकल की चेन से गला दबाया, फिर धारदार हथियार से किया वार फोटो-मानपुर- 01- घटना के बाद […]

मानपुर में 1500 रुपये के विवाद में दोस्त की हत्या चार युवकों ने गला रेत कर दिया घटना को अंजाम, एक गिरफ्तारगेरे रोड स्थित कपड़ा फैक्टरी में एक साथ काम करते थे पांचों युवक चाय-नाश्ता करने के बाद साइिकल की चेन से गला दबाया, फिर धारदार हथियार से किया वार फोटो-मानपुर- 01- घटना के बाद सड़क पर उतरे आक्रोशित लोग.प्रतिनिधि, मानपुरगया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर-कुम्हार टोली मुहल्ला गेरे रोड स्थित कपड़ा फैक्टरी के अंदर चार युवकों ने 15 सौ रुपये के विवाद में अपने एक दोस्त की धारदार हथियार से गला काट कर नृशंस हत्या कर दी. इससे फैक्टरी के अंदर कोलाहल मंच गया. हो-हंगामा सुन पहुंचे आसपास के लोगों ने आरोपित एक युवक को मौके से पकड़ लिया. इसके बाद उसे जम कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया.सूचना मिलने पर पहुंची बुनियादगंज व मुफस्सिल थानों की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान बुनियादगंज थाने के पटवाटोली मुहल्ला निवासी पिंटु कुमार के रूप में की गयी. पिंटु ने पुलिस के सामने हत्या करने की बात स्वीकारी. मृत युवक देवानंद कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुढ़ी टोले का रहनेवाला था. उसके पिता का नाम स्वर्गीय नरेश मेहता है.पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण दोस्तों के बीच 15 सौ रुपये का विवाद था, लेकिन पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जानकारी प्राप्त करने में लगी है. पिंटु ने पुलिस के समक्ष बताया कि हत्या करने में उसके दोस्त पास के रहनेवाले बब्लू कुमार, विकास कुमार व चंदन कुमार हैं. सभी आरोपितों की उम्र 18 से 20 साल के आसपास है. मृतक युवक भी 18 साल के अंदर का था. सभी उक्त कपड़ा फैक्टरी में काम करते थे. इस संबंध में वजीरगंज कैंप के डीएसपी शेराज खां ने बताया कि मृतक युवक देवानंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल से हत्या में प्रयोग किये गये धारदार हथियार व अन्य उपकरण जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपित पिंटु से पूछताछ के बाद बब्लू, विकास व चंदन को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. देवानंद को फोन कर बुलायाइधर, शहर में चर्चा है कि पिंटु ने फोन कर अपने फैक्टरी के अंदर देवानंद को सोमवार की सुबह 10 बजे बुलाया था. देवानंद के आने के पहले से ही बब्लू, विकास व चंदन फैक्टरी के पास मौजूद थे. पांचों ने फैक्टरी की बगल में चाय दुकान पर चाय व नाश्ता किया. इसके बाद पिंटु दोस्तों को फैक्टरी की सबसे ऊपरी मंजिल पर ले गया, जहां 15 सौ रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ और देवांनद पर हमला कर दिया. चारों ने देवानंद के हाथ-पैर को पकड़ कर उसके गले को साइकिल की चेन से दबाया, फिर जमीन पर पटक कर धारदार हथियार से गला काट दिया. इस दौरान देवांनद जान की भीख मांगते हुए तड़पता रहा. घटनास्थल के पास खून के धब्बे पाये गये. कहीं गैंगवार की सुगबुगाहट तो नहीं ? इस नृशंस हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. कोई आरोपितों द्वारा अपराध की दुनिया में प्रवेश करने के लिए उठाया गया कदम बता रहा था, तो कुछ लोगों का मानना है कि देवानंद अपने दोस्तों से अलग होकर अपराधियों का एक गिरोह बना लिया था, जिससे सभी परेशान थे. कुछ माह पहले से ही देवानंद के व्यवहार में बदलाव आने की बात सामने आयी है. इस घटना से मानपुर शहर के व्यापारियों व लोगों में भय का माहौल है. इधर, सीओ राम विनय शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ व कबीर अंतेष्टि योजना के तहत रुपये देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें