31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहयोगियों व कलाकारों का हुआ सम्मान

सहयोगियों व कलाकारों का हुआ सम्मान फोटो – संवाददाता, गया प्रभात खबर फन फेस्ट का समापन सोमवार को हुआ. इस मौके पर इस आयोजन में शामिल होनेवाली तमाम कंपनियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया . सीआीपीएफ के कमांडेट सेकेंड इन कमांड संतोष कुमार और प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने सभी […]

सहयोगियों व कलाकारों का हुआ सम्मान फोटो – संवाददाता, गया प्रभात खबर फन फेस्ट का समापन सोमवार को हुआ. इस मौके पर इस आयोजन में शामिल होनेवाली तमाम कंपनियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया . सीआीपीएफ के कमांडेट सेकेंड इन कमांड संतोष कुमार और प्रभात खबर के स्थानीय संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने सभी को मंच पर सम्मानित किया. कमांडेट संतोष कुमार ने इस आयोजन के लिए प्रभात खबर को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नये साल के मौके पर प्रभात खबर ने लोगों के मनोरंजन के लिए एक बेहतरीन आयोजन कराया. सम्मानित होने वाले मुख्य स्पॉन्सर गृह प्रवेश , पार्वती यामाहा, हंसराल पब्लिक स्कूल, विजन फोर्स, विवेकानंद एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, ज्ञान भारती, उज्जवल होम्स प्रइवेट लिमिटेड व युवराज रेस्तरां .सम्मानित होने वाले पार्टनर गिरधारी फोर्ड, रामानंदी हुंडई, सीमा ऑटोमोबाइल, रॉयल इनफिल्ड कुसुम मोटर्स, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, गीतांजलि ज्वेलर्स, सुपर व्हाइट, गोदरेज आर्या इंडस्ट्री, आशा फर्नीचर, प्रमोद लड्डू, आइशर इंजन, पेप्स, वैष्णवी इंटरप्राइजेज, आसाम गोल्ड, हैयर प्रो, नेहा बटरफ्लाइ बिस्किट, सिद्धार्थ ट्रैक्टर, कल्याणी म्यूजिकल, दीपू ऑटोमोबाइल,सूर्योदय ऑटो व अनिकेत मसाला. सम्मानित होनेवाले कलाकार यंग स्टार डांस एकेडमी, पूर्णिमा डांस कंपनी, ए वायरस डांस एकेडमी, रोहित डांस एकेडमी, रॉकस्टॉर डांस एकेडमी, श्वेता भट्ट, सोनी कोरियोग्राफर, रवि सिंह, प्रतीक रंजन, मुकेश गिरि व सृष्टि मुस्कान .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें