गया में दो बच्चों की मौत के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्याआक्राेशित भीड़ ने ट्रैक्टर चालक काे ईंट -पत्थर से कूच का मार डालाट्रैक्टर पर सवार दाे मजदूराें काे भी किया अधमरा, तीसरा हुआ फराररंगबहादुर राेड तेलबिगहा मुहल्ले में रोड किनारे खेल रहे बच्चाें को ट्रैक्टर ने रौंदाएक बच्चा पटना जिले के फतुहा बाजार का, आया था अपने ननिहालफाेटाे-सनत 1-बच्चों की मौत के बाद फफक पड़े परिजन.सनत 3-आक्रोशित भीड़ के गुस्से का शिकार बना ट्रैक्टर.संवाददाता, गयाकाेतवाली थाना क्षेत्र के रंगबहादुर राेड तेलबिगहा मुहल्ले में शनिवार की सुबह सड़क किनारे खेल रहे दो बच्चों को स्टेशन की ओर से आ रहे ईंट लदे एक ट्रैक्टर (बीआर-02-डब्ल्यू-4592) ने रौंद डाला. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. दोनों की पहचान बिट्टू उर्फ छाेटा भीम व शिबू के रूप में हुई है. घटना से बौखलाये लोगों ने ट्रैक्टर को चारों ओर से घेर लिया और ड्राइवर व दो मजदूरों को ईंट-पत्थर से कूच कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इसमें गंभीर रूप से घायल ड्राइवर दिलीप मांझी की मौत हो गयी, जबकि चंदाैती थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के संताेष मांझी व राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला है कि ट्रैक्टर पर एक और मजदूर था, जो भीड़ में फरार हो गया.बुझ गये दो घरों के चिरागहादसे में मारे गये दोनों बच्चे अपने-अपने परिवार के इकलौते चिराग थे. पटना जिले के फतुहा बाजार निवासी प्रमाेद रजक का तीन वर्षीय बेटा बिट्टू उर्फ छाेटा भीम तेलबिगहा मुहल्ले में अपने नाना राजू रजक के घर मां रूपा देवी व छोटी बहन के साथ आया था. बिट्टू की नानी उर्मिला देवी ने बताया कि रविवार काे ही बेटी व नाती काे अपने घर फतुहा लाैटना था, लेकिन हादसे में घर का चिराग बुझ गया. हादसे में मारा गया छह वर्षीय शिबू मुहल्ले के ही भुवनेश्वर यादव के परिवार का इकलौता चिराग था. वह तीन बहनों में अकेला भाई था. शिबू न्यू एरिया मुहल्ले के इंदिरा गांधी विद्यालय में नर्सरी में पढ़ता था.एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं चालक-मजदूरसड़क हादसे के बाद अाक्राेशित भीड़ के शिकार बने ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान गया जिले के चंदाैती थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव के नखित मांझी के बेटे 20 वर्षीय दिलीप मांझी के रूप में हुई है. इसी हादसे में उक्त गांव के ही नागेश्वर मांझी के बेटे संताेष मांझी (21) व चंदेश्वर मांझी के 14 साल के बेटे राजा मांझी की लोगों ने जम कर धुनाई कर दी. दोनों का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. पता चला है कि संताेष व राजा चचेरे भाई हैं, जबकि मृतक दिलीप मांझी दाेनाें का ममेरा भाई था. भीड़ ने ट्रैक्टर पर सवार एक आैर मजदूर रसलपुर गांव के ही नाैरंगी मांझी के बेटे लड्डू मांझी काे पीट कर घायल कर दिया. हालांकि, उम्र में काफी कम होने के कारण लोगों ने उस भगा दिया. फिलहाल, वह कहां है, इसका पता किसी को नहीं है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी. हालांकि, आग फैलने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पा लिया. पुलिस दल ट्रैक्टर को थाना ले आया.पुलिस छावनी में तब्दील हुआ घटनास्थलघटना की जानकारी पाकर सिटी डीएसपी आलाेक कुमार सिंह, काेतवाली थानाध्यक्ष निहार भूषण व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. थोड़ी देर में और पुलिसकर्मी बुला लिये गये. देखते-देखते घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हाे गया. आस-पास के लाेगों ने मुआवजे की मांग के साथ उक्त सड़क पर राेड ब्रेकर बनाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
गया में दो बच्चों की मौत के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या
गया में दो बच्चों की मौत के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्याआक्राेशित भीड़ ने ट्रैक्टर चालक काे ईंट -पत्थर से कूच का मार डालाट्रैक्टर पर सवार दाे मजदूराें काे भी किया अधमरा, तीसरा हुआ फराररंगबहादुर राेड तेलबिगहा मुहल्ले में रोड किनारे खेल रहे बच्चाें को ट्रैक्टर ने रौंदाएक बच्चा पटना जिले के फतुहा बाजार का, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement