बैटरी चोरी करते पकड़ाये अपराधियों को भेजा गया जेल पुलिस ने नवादा से चोरी की बैटरी खरीदनेवाले को भी किया गिरफ्तार इसी गिरोह ने चंडीस्थान में बैटरी चोरी व धीरजा पुल पर डकैती का दिया अंजाम प्रतिनिधि, डोभीगुरुवार की रात थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा गांव में मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करते पकड़े गये अपराधियों ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात आमस थाना क्षेत्र के चंडीस्थान के पास आइडिया मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने में इसका गिरोह का हाथ है. वहीं, थाना क्षेत्र के धीरजा पुल पर डकैती करने में भी इसका गिरोह का हाथ है. उनलोगों ने यह भी खुलासा किया कि चोरी की बैटरी नवादा के बैटरी बनानेवाले अशोक साव के पास बेचता है. पुलिस की एक टीम ने नवादा जाकर अशोक साव को भी गिरफ्तार किया. एयरटेल के टावर टेक्नीशियन शंकर कुमार के ब्यान पर पांचों अपराधियों व चोरी की बैटरी खरीदनेवाले अशोक साव पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. एसएसबी के जवानों एक मरीज को खून देकर बचायी जान डोभी. एसएसबी के जवानों ने प्रखंड के लेंबोगढां निवासी मुरलीधर पांडे को खून देकर उनकी जान बचायी. जानकारी के अनुसार, लेंबोगढां के मुरलीधर पांडे के शरीर में हीमोग्लोबिन कम रहने के कारण उनके शरीर में खून कम था. इससे उनकी स्थिति बेहद नाजुक हो गयी थी. इसकी जानकारी एसएसबी के जवानों मिली तो सूरज सिंह व उमेश कुमार ने मरीज को खून दिया. इससे उनकी स्थिति में सुधार है.
BREAKING NEWS
बैटरी चोरी करते पकड़ाये अपराधियों को भेजा गया जेल
बैटरी चोरी करते पकड़ाये अपराधियों को भेजा गया जेल पुलिस ने नवादा से चोरी की बैटरी खरीदनेवाले को भी किया गिरफ्तार इसी गिरोह ने चंडीस्थान में बैटरी चोरी व धीरजा पुल पर डकैती का दिया अंजाम प्रतिनिधि, डोभीगुरुवार की रात थाना क्षेत्र के पाठक बिगहा गांव में मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करते पकड़े गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement