पुलिस ने प्रेमी युगल को किया बरामद बाराचट्टी. दो दिन पहले फरार हुए मनन बिगहा गांव के सिकंदर मांझी व सूर्यमंडल विद्यालय की छात्र (काल्पनिक नाम रीता) को पुलिस ने मगध विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. युवती का न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज करा कर मेडिकल चेकअप के लिए गया भेजा जायेगा. धान की खरीदारी नहीं हुई शुरू बाराचट्टी. बाराचट्टी व मोहनपुर के 31 पैक्स केंद्रों में से एक भी पैक्स केंद्र पर शनिवार को धान की खरीदारी शुरू नहीं हो सकी. सरकार द्वारा पांच दिसंबर से धान की खरीदारी की बात कही गयी थी. पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि विभाग द्वारा अभी तक पैसे व बोरे मुहैया नहीं करायी है. ऐसे में धान की खरीदारी कैसे होगी. बच्चे फर्श पर बैठ कर करते हैं पढ़ाई बाराचट्टी. मिडिल स्कूल भदेया में संसाधनों का अभाव है. बच्चे फर्श पर बैठक कर पढ़ाई करते हैं. शनिवार को युवा प्रखंड राजद अध्यक्ष निशात खां गांववालों के साथ विद्यालय का जायजा लिया. सभी बच्चे फर्श पर बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे. बच्चों को बैठने के लिए बेंच व डेस्क स्कूल में नहीं है. गांववालों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्कूल में संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है. अवैध रूप से किया जा रहा शराब का कारोबार बाराचट्टी. प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से देसी शराब बनाने व बेचने का कारोबार किया जा रहा है. इससे ग्रामीण इलाकों में मारपीट व आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. जानकारी के अनुसार, बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंडों के कई स्थानों पर शराब बनाने का कारोबार कुटीर उद्योग का रूप ले चुका है. बेरी, पैली , अदलपुर, शोभ, जहांगीरा, झाझ, तेतरिया, गजरागढ़ व प्रतापी आदि क्षेत्रों में यह धंधा जोर–शोर से चल रहा है. गांववालों का है पुलिस कभी-कभाल छापामारी कर खानापूर्ति करती है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जल्द ही अभियान चलाकर शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया जायेगा. पंचायत लगा कर वादों का निष्पादन करने का निर्णय बाराचट्टी. प्रखंड के सरवां बाजार में क्षत्रीय विकास समिति से जुड़े कार्यकर्ताओ की बैठक हुई. बैठक में क्षत्रिय समाज की एकजुटता, सुदृढ़ता व भविष्य की कई कार्य योजानाओं पर चर्चा की गयी. क्षत्रिय समाज के गांवों में ग्राम कमेटी व न्याय समिति बनाने पर विचार किया गया. क्योंकि आपसी विवाद के मामलों का निष्पादन न्याय समिति व ग्राम कमेटी गांव में पंचायत लगा कर किया जा सके. समय-समय पर सामाजिक जागरूकता से जुड़े विभिन्न तरह के आयोजन कराने की रूप-रेखा पर सहमति बनी. बैठक में रामाशंकर सिंह, सत्य नारायण सिंह, उदय सिंह, राजाराम सिंह, शंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह व शंभु नाथ सिंह आदि मौजूद थे.
पुलिस ने प्रेमी युगल को किया बरामद
पुलिस ने प्रेमी युगल को किया बरामद बाराचट्टी. दो दिन पहले फरार हुए मनन बिगहा गांव के सिकंदर मांझी व सूर्यमंडल विद्यालय की छात्र (काल्पनिक नाम रीता) को पुलिस ने मगध विश्व विद्यालय थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया. युवती का न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज करा कर मेडिकल चेकअप के लिए गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement