अच्छी पैदावार के लिए बीजों का उपचार जरूरीचंदाैती बाजार समिति परिसर में आत्मा की आेर से ट्रेनिंग शुरू फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाचंदाैती बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को कृषि प्राैद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की आेर से आयाेजित दाे दिवसीय ट्रेनिंग का उद्घाटन मगध प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) संजय कुमार ने किया. यह प्रशिक्षण मगध प्रमंडल के सहायक निदेशक (पाैधा संरक्षण), पाैधा संरक्षण निरीक्षक, पाैधा संरक्षण पर्यवेक्षक व कामगाराें के लिए रबी की प्रमुख फसलाें को कीट व्याधि से मुक्त करने के लिए आयाेजित किया गया. इस माैके पर जेडीए संजय कुमार ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण का लाभ अधिक से अधिक किसान उठायें. प्रशिक्षण में दी जा रही जानकारी काे ध्यान से सुने व सीखें. पाैधा संरक्षण के उप निदेशक धरमवीर पांडेय ने बीज उपचार के महत्व पर प्रकाश डाला. कृषि विज्ञान केंद्र, मानपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुरेंद्र चाैरसिया ने रबी फसल में लगनेवाले प्रमुख राेगाें की जानकारी दी व उससे बचाव के तरीके भी बतायें. कृषि वैज्ञानिक डॉ गाेविंद कुमार ने रबी की उन्नत खेती के तकनीक पर चर्चा की. आैरंगाबाद के पाैधा संरक्षण के सहायक निदेशक अजय कुमार वर्मा ने दलहनी फसलाें में राइजोबियम क्लचर के प्रयाेग व तेलहनी फसलाें में पीला चिपचिपा बाेर्ड लगाने की सलाह दी. जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महताे ने जैविक कीटनाशकाें खासकर नीम आधारित कीटनाशकाें के प्रयाेग पर बल दिया. इस माैके पर आत्मा के परियाेजना निदेशक शकील अख्तर अंसारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के जिला परामर्शी सुदामा सिंह, पाैधा संरक्षण निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव, मगध प्रमंडल के उप निदेशक (शष्य) विजय कुमार शर्मा आदि माैजूद थे. यह ट्रेनिंग प्रखंडाें में शनिवार काे भी की जायेगी. संचालन आत्मा के परियाेजना उप निदेशक नीरज कुमार वर्मा ने किया.
अच्छी पैदावार के लिए बीजों का उपचार जरूरी
अच्छी पैदावार के लिए बीजों का उपचार जरूरीचंदाैती बाजार समिति परिसर में आत्मा की आेर से ट्रेनिंग शुरू फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाचंदाैती बाजार समिति परिसर में शुक्रवार को कृषि प्राैद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) की आेर से आयाेजित दाे दिवसीय ट्रेनिंग का उद्घाटन मगध प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) संजय कुमार ने किया. यह प्रशिक्षण मगध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement