गुरु पूर्णिमा कल, नानकदेव के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाबुधवार को कार्तिक पूर्णिमा है, इसे गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है. सिखों के पहले गुरु नानकदेव का जन्मदिवस भी इसी दिन है. इधर, गुरुद्वारे में नानकदेव की 547वीं जयंती काे लेकर कार्यक्रम शुरू हाे गया है. साेमवार से अखंड पाठ प्रारंभ हाे गया है. मंगलवार को एक बजे नगर कीर्तन हाेगा. पंच प्यारे का जत्था भी निकलेगा. इसमें नानकदेव की शाेभायात्रा निकलेगी. दूसरे दिन बुधवार काे सबद कीर्तन व गुरुवाणी हाेगी. सुबह नाै बजे से दाे बजे तक दीवान व कथा कीर्तन (दशमेश रागी जत्था) हाेगा.बुधवार काे नानकदेव के जन्मोत्सव पर डेढ़ बजे से तीन बजे तक गुरु का लंगर भी हाेगा. रात आठ बजे से तीन बजे सुबह तक कथा कीर्तन व जन्माेत्सव हाेगा. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्रीगुरू सिंह सभा चेयरमैन रमेश सलूजा, अध्यक्ष सरदार करनैल सिंह व उपाध्यक्ष सह सचिव सरदार प्रीतम सिंह बग्गा ने बताया कि पिछले 13 से 23 नवंबर तक हर राेज सुबह सवा चार बजे से सवा छह बजे तक अमृत कीर्तन (प्रभातफेरी) किया गया.
BREAKING NEWS
गुरु पूर्णिमा कल, नानकदेव के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू
गुरु पूर्णिमा कल, नानकदेव के जन्मोत्सव की तैयारी शुरू फाेटाे-मुख्य संवाददाता, गयाबुधवार को कार्तिक पूर्णिमा है, इसे गुरु पूर्णिमा भी कहा जाता है. सिखों के पहले गुरु नानकदेव का जन्मदिवस भी इसी दिन है. इधर, गुरुद्वारे में नानकदेव की 547वीं जयंती काे लेकर कार्यक्रम शुरू हाे गया है. साेमवार से अखंड पाठ प्रारंभ हाे गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement