21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वश्वि विकलांगता दिवस पर मगध एथलेटक्सि

विश्व विकलांगता दिवस पर मगध एथलेटिक्सनि:शक्त खिलाड़ी ले सकेंगे भाग30 नवंबर तक किये जा सकेंगे रजिस्ट्रेशनसंवाददाता, गयाविश्व विकलांगता दिवस पर तीन दिसंबर को नि:शक्त खिलाड़ियों के लिए सुब्रह्मनियन स्टेडियम में मगध एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है. मगध जनविकलांग कल्याण समिति (एमजेवीकेएस) की ओर से आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10 इवेंट्स (स्पर्धाएं) शामिल किये […]

विश्व विकलांगता दिवस पर मगध एथलेटिक्सनि:शक्त खिलाड़ी ले सकेंगे भाग30 नवंबर तक किये जा सकेंगे रजिस्ट्रेशनसंवाददाता, गयाविश्व विकलांगता दिवस पर तीन दिसंबर को नि:शक्त खिलाड़ियों के लिए सुब्रह्मनियन स्टेडियम में मगध एथलेटिक्स का आयोजन किया जा रहा है. मगध जनविकलांग कल्याण समिति (एमजेवीकेएस) की ओर से आयोजित एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 10 इवेंट्स (स्पर्धाएं) शामिल किये गये हैं, जिनमें ट्राइसाइकिल रेस, शॉट पुट, डिसकश थ्रो, जैबलिंग, म्यूजिक चेयर रेस, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, सिंगल बैशाखी दौड़, डबल बैशाखी दौड़ व कैरम बोर्ड आदि हैं. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब 30 नवंबर तक समिति के कार्यालय में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. हालांकि, पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 नवंबर थी. समिति के अध्यक्ष रिजवान खान ने बताया कि अब तक 92 प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए विकलांगता प्रमाणपत्र व पासपोर्ट साइज के दो फोटो अनिवार्य हैं. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम संजय कुमार अग्रवाल व उद्घाटनकर्ता एसएसपी मनु महाराज होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें