कोठी में गरीबों में बांटे गये कंबल इमामगंज. कोठी बाजार स्थित रहमानिया काॅम्प्लेक्स में रविवार को मोहम्मद आसीन रहमानी द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह हर साल गरीब व असहाय लोगों में कंबल बांटते हैं. कंबल पानेवालों ने मोहम्मद आसीन रहमानी को धन्यवाद दिया. इस मौके पर इलिट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य मोहम्मद शमीम खां, नेयामत अहमद, मसर्रत जहां, बहदत खां, मोहम्मद नाजीम व साजिद आदि मौजूद थे.भागवत कथा का आयोजन बांकेबाजार. ब्राह्मणबिगहा गांव में श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इसमें कथावाचक आचार्य पंडित लालभूषण मिश्र ‘याज्ञिक’ ने कहा कि निरंतर चिंतन-मनन करनेवाले को प्रभु की प्राप्त होती है. बैर भाव में ही कंस को भगवान श्रीकृष्ण को याद करता. गोपियों ने कामवासना से ग्रस्त होकर भगवान में मन लगाया. शिशुफल भी भगवान से द्वेष करके उनके चिंतन में तल्लीन रहा. नारदजी ने भक्ति द्वारा भगवान में ध्यान लगाया. युधिष्ठिर व उनके भाइयों ने स्नेहवश भगवान को याद किया. यदुवंशियों ने भगवान से पारिवारिक संबंध रख कर उनका स्मरण किया. भक्ति में खुद को भगवान को समर्पित कर देना चाहिए. इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. देवोत्थान एकादशी पर्व मनीप्रतिनिधि, बांकेबाजार/इमामगंजप्रखंड क्षेत्र में रविवार को देवोत्थान एकादशी पर महिलाओं ने अपने-अपने घरों में तुलसी के चबूतरे को आकर्षक तरीके सजाया और ईख का मंडप बना कर रात में तुलसी पौधे की पूजा-अर्चना की. रात में भी परंपरा अनुसार विवाह गीत गाकर तुलसी विवाह की रस्म को पूरा किया. पंडित राजेंद्र पांडेय ने बताया कि देवोत्थान से सभी शुभ व मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं.
BREAKING NEWS
कोठी में गरीबों में बांटे गये कंबल
कोठी में गरीबों में बांटे गये कंबल इमामगंज. कोठी बाजार स्थित रहमानिया काॅम्प्लेक्स में रविवार को मोहम्मद आसीन रहमानी द्वारा गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह हर साल गरीब व असहाय लोगों में कंबल बांटते हैं. कंबल पानेवालों ने मोहम्मद आसीन रहमानी को धन्यवाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement