व्यवहार न्यायालय गया व शेरघाटी में लगा राष्ट्रीय लोग अदालत
गया जी.
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को व्यवहार न्यायालय गया व शेरघाटी में किया गया. यह आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गया मदन किशोर कौशिक तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार अरविंद कुमार दास की देखरेख में संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत ही ऐसा मंच है, जिसमें दोनों पक्षों की जीत होती है. इसमें सद्भाव बना रहता है और दोनों पक्ष संतुष्ट होकर अपने-अपने घर जाते हैं. राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए 23 बेंचों का गठन किया गया था. इनमें 21 बेंच गया व्यवहार न्यायालय में तथा दो बेंच शेरघाटी व्यवहार न्यायालय में गठित की गयी थीं. गया में बेंच नंबर एक में नलिन कुमार पांडेय डीएएसजे-दो व पैनल अधिवक्ता शंभू शरण पांडेय, बेंच नंबर दो में अजीत कुमार सिंह डीएएसजे-नौ एवं पैनल अधिवक्ता रविकांत, बेंच नंबर तीन में विजय किशोर सिंह डीएएसजे-12 व पैनल अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह, बेंच नंबर चार में रचना अग्रवाल डीएएसजे-6 (पॉक्सो) एवं अधिवक्ता अंजना कुमारी, बेंच नंबर पांच में प्रतीज्ञा व्यास डीएएसजे-11 एवं पैनल अधिवक्ता धनंजय नारायण सिंह शामिल रहे. इसी क्रम में बेंच नंबर छह में सुकून कुमार मांझी डीएएसजे-10 एवं पैनल अधिवक्ता अखिलानंद मिश्रा, बेंच नंबर सात में मनोरंजनी साव डीएएसजे-16 एवं पैनल अधिवक्ता कुमारी सुमन सिंह, बेंच नंबर आठ में राजेश मोहन डीएएसजे-15 एवं पैनल अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, बेंच नंबर नौ में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रोमी कुमारी एवं पैनल अधिवक्ता शकुंतला कुमारी, बेंच नंबर 10 में विभूति भूषण एसीजेएम-एक एवं पैनल अधिवक्ता अजय कुमार सिंह उपस्थित रहे. बेंच नंबर 11 में रिचा रंजन एसीजेएम-आठ व पैनल अधिवक्ता विभा सिन्हा, बेंच नंबर 12 में सुशांत सागर रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट व पैनल अधिवक्ता गणेश प्रसाद, बेंच नंबर 13 में सौम्या एसीजेएम-पांच व पैनल अधिवक्ता सुनील कुमार, बेंच नंबर 14 में कृति न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता सनुपम सिन्हा, बेंच नंबर 15 में संजय कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता विजय कुमार शामिल रहे. इसी तरह बेंच नंबर 16 में अजय कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता राजेश कुमार मेहता, बेंच नंबर 17 में अश्विनी कुमार राय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, बेंच नंबर 18 में पूनम तिवारी न्यायिक पदाधिकारी प्रथम श्रेणी व पैनल अधिवक्ता ब्रजेश चंद्र महतो, बेंच नंबर 19 में शिवांग श्रीवास्तव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता प्रमोद कुमार पाठक, बेंच नंबर 20 में अभिनव राज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता उमेश कुमार, बेंच नंबर 21 में जुबेर अहमद न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं पैनल अधिवक्ता तनवीर आलम शामिल रहे. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 3,505 वादों का निबटारा किया गया, जिसमें कुल समझौता राशि 14 करोड़ 48 लाख 29 हजार 431 रुपये रही. इनमें बिजली से संबंधित 1,001 मामलों का निबटारा कर 4 करोड़ 18 लाख 64 हजार 578 रुपये, आपराधिक कंपाउंडेबल के 1,558 मामलों में 16 लाख 50 हजार 870 रुपये, मोटर वाहन दुर्घटना के 65 मामलों में 7 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये, बैंक से संबंधित 866 मामलों में 2 करोड़ 62 लाख 66 हजार 983 रुपये तथा चेक बाउंस के 13 मामलों में 12 लाख 9 हजार 700 रुपये की समझौता राशि तय की गयी. इसके अलावा एक-एक निष्पादन एवं वैवाहिक वाद का भी निपटारा किया गया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रोमी कुमारी की अदालत में खनन से जुड़े 37 मामलों का भी निबटारा किया गया. इस सफल आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी हादी अकरम, प्रतुल कुमार, विकास कुमार, हारून रसीद, उदय कुमार, दीपक कुमार सिन्हा, अनिल कुमार, ऋतिक कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार, जीतू कुमार, विकास कुमार सहित पारा लीगल वॉलिंटियर मनोज कुमार, रोहित कुमार, हीरालाल, जुल्फिकार अंसारी, परमानंद सिंह एवं संजय चौधरी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

