35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिहार में पिकअप से मिली जहरीली खेप! झारखंड से स्प्रिट लाकर सीवान में होनी थी सप्लाई

Bihar: गया के बेलागंज में पुलिस ने पिकअप वैन से 135 डिब्बा प्रतिबंधित स्प्रिट जब्त कर तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम किया. झारखंड से लाई गई यह खेप सीवान में डिलीवरी होनी थी. ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Bihar: बिहार के गया के बेलागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार को अवैध स्प्रिट तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है. एक पिकअप वैन से बीस लीटर वाले कुल 135 डिब्बों में प्रतिबंधित स्प्रिट बरामद किया गया है. इस खेप को झारखंड के चाईबासा से लाकर बिहार के सीवान में डिलीवर किया जाना था.

पेट्रोल पंप के पास रोकी गई संदिग्ध गाड़ी

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध स्प्रिट की बड़ी खेप बेलागंज होते हुए निकाली जा रही है. इसी आधार पर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप (JH 10 BR 7810) को रोका गया. जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें सीलबंद 135 डिब्बे स्प्रिट मिले.

कागजात नहीं, जवाब नहीं—गिरफ्तार हुआ चालक

गाड़ी के ड्राइवर से जब स्प्रिट के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी कागज पेश नहीं कर सका. उसके पास कोई वैध परमिट या बिल नहीं था. ऐसे में पुलिस ने पूरी खेप जब्त कर ली और चालक को गिरफ्तार कर लिया.

अवैध शराब निर्माण के लिए लाया जा रहा था स्प्रिट

पुलिस की शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि इस स्प्रिट का इस्तेमाल अवैध देसी शराब बनाने के लिए होना था. यह एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जिसमें और भी लोग शामिल हो सकते हैं.

Also Read: सिर्फ लिट्टी-चोखा नहीं! बिहार के इन 5 लाजवाब फूड्स का स्वाद चखा तो भूल जाएंगे बाकी सब

पूछताछ जारी, जल्द हो सकते हैं और खुलासे

गिरफ्तार ड्राइवर से पुलिस पूरी तस्करी चेन, संपर्क सूत्रों और संभावित डिलीवरी पॉइंट्स के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा, और इस मामले में जल्द अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel