गया : नगर आयुक्त कंचन कपूर के कार्यालय कक्ष में सोमवार को कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ वार्ता हुई. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद ने निगम के स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों के लंबित वेतन का मामला रखा. उन्होंने कहा कि चार माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
Advertisement
वेतन का चेक तैयार, पर आज से फेडरेशन करेगा हड़ताल
गया : नगर आयुक्त कंचन कपूर के कार्यालय कक्ष में सोमवार को कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ वार्ता हुई. बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के महामंत्री अमृत प्रसाद ने निगम के स्थायी व अस्थायी कर्मचारियों के लंबित वेतन का मामला रखा. उन्होंने कहा कि चार माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने […]
उन्होंने कहा कि वेतन के अलावा अंतर बकाया वेतन का मामला, सप्तम वेतन को लागू करने समेत टेक्निकल कर्मियों को पटना नगर निगम की तर्ज पर प्रतिदिन के हिसाब से 425 रुपये का भुगतान करने व सफाई कर्मियों को 400 रुपये का मामला अभी तक लंबित है, जबकि इन मामलों को लेकर कई बार वार्ता हो चुकी है.
नगर आयुक्त कंचन कपूर ने कहा कि वह कर्मियों के वेतन भुगतान के मामले को लेकर चिंतित हैं. लेकिन वेतन भुगतान में पारदर्शिता लाने के लिए सभी कर्मियों से कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे गये हैं. इस बीच फेडरेशन व निकाय कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधि बार-बार हड़ताल पर जाने की बात कहते रहे. इस मामले में अमृत प्रसाद ने कहा कि मंगलवार को नगर निगम कार्यालय बंद रहेगा. इसमें सभी श्रमिक संघ शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement