30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया कॉलेज में नामांकन के लिए आज खुले रहेंगे काउंटर

इंटरमीडिएट एडमिशन. दोपहर एक से पांच बजे तक चलेगी प्रक्रिया गया : इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए गया काॅलेज में रविवार को भी काउंटर खुले रहेंगे. काॅलेज के मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट काउंसिल की ओर से अभी तक नामांकन के लिए तारीख बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं हुई है, ऐसे […]

इंटरमीडिएट एडमिशन. दोपहर एक से पांच बजे तक चलेगी प्रक्रिया
गया : इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए गया काॅलेज में रविवार को भी काउंटर खुले रहेंगे. काॅलेज के मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इंटरमीडिएट काउंसिल की ओर से अभी तक नामांकन के लिए तारीख बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं हुई है, ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशानी न हो इसके लिए रविवार की दोपहर एक बजे से पांच बजे तक नामांकन काउंटर खुला रहेगा और स्ट्डेंट्स की नामांकन प्रक्रिया चलेगी.
इधर,नामांकन के लिए शनिवार को गया काॅलेज में स्टूडेंट्स की लंबी कतार दिखी. सोमवार (10 जून) को पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख है. ऐसे में स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं.
उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए पहला कट आॅफ लिस्ट जारी होने के बाद चार जून से 10 जून तक नामांकन की तारीख तय है. लेकिन, पांच व छह जून ईद को लेकर काॅलेज बंद रहे. चार, सात व आठ जून को नामांकन प्रक्रिया चली.
ऐसे में अब केवल 10 जून यानी सोमवार तक ही नामांकन के लिए छात्रों को मौका मिल सकेगा. हालांकि चर्चा है कि इंटरमीडिएट काउंसिल की ओर से नामांकन की तारीख अागे बढ़ायी जायेगी, लेकिन अभी आधिकारिक रूप से इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. गया काॅलेज में नामांकन को लेकर सबसे अधिक भीड़ है. काॅलेज के मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार तक गया काॅलेज में काॅमर्स में 300, साइंस में 500 व आर्ट्स में 290 स्टूडेंट्स का नामांकन लिया गया है, जबकि अब तक साइंस में 2053, काॅमर्स में 761 व आर्ट्स में 753 आवेदन नामांकन के लिए काॅलेज में आये हैं.
सोमवार से डे होगा एमयू का कामकाज
बोधगया. मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित एमयू के अंगीभूत कॉलेजों में अब सोमवार से डे में कामकाज होगा. एमयू के कुलपति के आदेश पर कुलसचिव कैप्टन जगत सिंह राणा ने इसकी अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि सोमवार से मगध विश्वविद्यालय मुख्यालय स्थित सभी विभागों व कार्यालयों में कामकाज सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक संपादित किये जायेंगे. इसके साथ ही, एमयू के अंगीभूत कॉलेजों में भी सभी कामकाज सुबह साढ़े 10 बजे से शाम के पांच बजे तक किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें