गया : शहर के गेवाल बिगहा डोमटोली में दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर तीन दिनों से मारपीट हो रही थी. मारपीट के दौरान भागने के क्रम में एक नवजात की मौत हो गयी. इसके साथ ही दर्जन भर लोग घायल भी हुए हैं. देर रात फायरिंग किये जाने की बात भी सामने आ रही है. रामपुर थाने में दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया गया है. इसके साथ एक को गिरफ्तार किया गया है.
Advertisement
दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर मारपीट, नवजात की मौत
गया : शहर के गेवाल बिगहा डोमटोली में दो पक्षों में वर्चस्व को लेकर तीन दिनों से मारपीट हो रही थी. मारपीट के दौरान भागने के क्रम में एक नवजात की मौत हो गयी. इसके साथ ही दर्जन भर लोग घायल भी हुए हैं. देर रात फायरिंग किये जाने की बात भी सामने आ रही […]
नवजात के शव को लेकर परिजन गुरुवार की दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंच गये. परिजनों का आरोप था कि दूसरे पक्ष के लोगों ने झगड़े के दौरान बच्चे को पटक कर मार दिया. बाद में किसी तरह वरीय अधिकारियों ने पहल कर मामले को शांत कराया. मुहल्ले में स्थिति नियंत्रण के लिए दंगा निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है.
कई दिनों से चल रहा है विवाद : बताया जाता है कि डोमटोली मुहल्ले में जमीन बेचने, लड़की से छेड़छाड़, सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेचने, शराब कारोबार आदि मामले को लेकर कई दिनों से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. तीन दिनों से लगातार दोनों पक्षों में मारपीट हो रही थी. बुधवार की रात दोनों पक्षों में हुई मारपीट में दर्जन भर लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस बुधवार की रात मुहल्ले में कैंप करती रही. सुबह एक बार फिर मामला बिगड़ गया.
नवजात की मौत के बाद लोग उग्र हो गये. सभी को समझाने के लिए रामपुर थाने की पुलिस ने बहुत कोशिश की. लेकिन, लोग शांत नहीं हुए. एक दूसरे के साथ मारपीट करते ही रहे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दंगा निरोधक वाहन को बुलाया गया. उसके बाद दोनों पक्ष के लोग मुहल्ले से फरार हो गये. मुहल्ले के लोगों का कहना है कि देर रात लड़ाई के दौरान फायरिंग भी की गयी है.
यह कहना है परिजन का : मृतक के पिता प्रदीप कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी घर में अकेली थी. बच्चा को गोद में लेकर बैठी थी. देर रात दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोग पहुंचे और पत्नी के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान ही बच्चा गिर गया. सुबह में बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग उसके पक्ष वाले को घर के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. पुलिस भी पहुंची लेकिन कुछ नहीं कर पायी.
यह कहना है पुलिस का : रामपुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर बुधवार को रात में पुलिस कैंप कर रही है. मामला पुलिस के रहते शांत हो गया था. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन नवजात की मौत का मामला उठ रहा है. ऐसे थाने में कांड संख्या-174/19 व 175/19 के माध्यम से दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराया है. इसमें ननका डोम की गिरफ्तारी भी हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement