Advertisement
ब्लैकलिस्टिंग का मंडराया खतरा तो कंपनी ने शुरू किया भुगतान
गया : जिले के तीन प्रखंडों में मिनी जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगानेवाली कोलकाता की कंपनी मेसर्स इनरवैरोटेक के प्रतिनिधियों ने केयर टेकरों के लंबित रुपये का भुगतान रविवार से करना शुरू कर दिया. इससे केयर टेकरों में काफी उत्साह है. शुरुआत मानपुर प्रखंड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर नियुक्त 23 केयर […]
गया : जिले के तीन प्रखंडों में मिनी जलापूर्ति योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगानेवाली कोलकाता की कंपनी मेसर्स इनरवैरोटेक के प्रतिनिधियों ने केयर टेकरों के लंबित रुपये का भुगतान रविवार से करना शुरू कर दिया. इससे केयर टेकरों में काफी उत्साह है. शुरुआत मानपुर प्रखंड में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर नियुक्त 23 केयर टेकरों के भुगतान से हुई. कंपनी के प्रतिनिधि अजय कुमार ने बताया कि मानपुर प्रखंड में 23 कर्मियों को तीन-तीन माह का भुगतान किया गया है.
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने अपने 19 फरवरी के अंक में ‘मिनी जलापूर्ति केंद्र पर तैनात केयर टेकरों को महीनों से नहीं मिल रहा वेतन’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से छापी थी. खबर छपने के बाद पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी को ब्लैकलिस्टिंग की चेतावनी जारी की. साथ ही कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो कार्रवाई निश्चित होगी.
इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि पीएचइडी कार्यालय का चक्कर लगाने लगे. आखिरकार रविवार को कंपनी ने लंबित भुगतान देने का काम शुरू कर दिया. इसके अलावा कंपनी ने मिनी जलापूर्ति केंद्र में मरम्मत का काम भी शुरू करा दिया है.
दो फेज में होगा भुगतान
कंपनी के प्रतिनिधि अजय कुमार ने बताया कि केयर टेकरों को दो फेज में भुगतान किया जायेगा. पांच मार्च को और 30 मार्च को बकाया वेतन का भुगतान किया जायेगा. गौरतलब है कि कंपनी द्वारा नगर प्रखंड, डोभी व बोधगया में 100 केयर टेकर नियुक्त किये गये हैं. इन सभी को 3000 रुपये का मासिक वेतन दिया जाता है.
इन केयर टेकरों को 12 माह से लेकर 20 माह तक का वेतन भुगतान नहीं किया गया है. इसे लेकर केयर टेकरों ने कई बार शिकायत भी की थी ओर अब कोर्ट जाने की तैयारी में थे. कंपनी ने मानपुर के 23 केयर टेकरों को तीन माह के हिसाब से दो लाख सात हजार रुपये का भुगतान किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement