10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : हेलमेट पहन और सीट बेल्ट लगा कर करें सुरक्षित यात्रा

लोग बोले- सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन ही ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ के नारे को बना सकता हैं कामयाब गया : जिला प्रशासन व युवा प्रयास के संयुक्त तत्वावधान में 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन राय काशीनाथ मोड़ पर सभा का आयोजन किया गया. सभा के माध्यम से आम अवाम से सुरक्षित […]

लोग बोले- सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन ही ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’ के नारे को बना सकता हैं कामयाब
गया : जिला प्रशासन व युवा प्रयास के संयुक्त तत्वावधान में 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन राय काशीनाथ मोड़ पर सभा का आयोजन किया गया.
सभा के माध्यम से आम अवाम से सुरक्षित गया बनाने की अपील की गयी. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन ही ‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ के नारे को कामयाब बना सकता है. सभा की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने व देखरेख युवा प्रयास के सचिव शमीम उल हक ने की.
जागरूकता अभियान के तहत लोगों को न सिर्फ नियम वाले हैंड बिल का वितरण किया गया, बल्कि हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को गुलाब का फूल भी भेंट किया गया. उनसे आग्रह किया गया कि अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए दो पहिया चालक हेलमेट पहनें व चार पहिया वाले सीट बेल्ट जरूर लगायें.
चालकाें की आंखाें की जांच भी की गयी : इस अवसर पर युवा प्रयास के शमीम उल हक, लालजी प्रसाद, परवेज आलम, वसीम नैयर, शमशेर खान, आफताब अहमद, बुलंद इकबाल, फैजान, अाफताब उर्फ रिंकू ने भी सभा को संबोधित किया. डीटीआे ने लाेगाें, खासकर, छात्राें व युवाओं से अपील की कि हर हाल में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें. सभी लोग जानते हैं कि नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी आती है व जीवन सुरक्षित रहता है.
विदित हो कि पांचवें दिन की पहली पाली में गया के रेडक्रॉस परिसर में स्वास्थ्य विभाग व युवा प्रयास की ओर से टेंपो चालक, बस चालक व दूसरे वाहन चालकों के आंखों की जांच की गयी वर उन्हें भविष्य में चश्मा भी प्रदान करने का वादा किया गया. उक्त कार्यक्रम में डीटीओ व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के अलावा युवा प्रयास के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, शमशेर खान, फैयाज खान व ऑटो संघ के अध्यक्ष, सचिव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें