मानपुर : ऑटो लुटेरों द्वारा ऑटो चालक कोे बंधक बना कर लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने न केवल ऑटो बल्कि लूट में शामिल ऑटो लुटेरा गिरोह के दो सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
मानपुर : ऑटो चालक को बंधक बना कर लूटने का किया प्रयास
मानपुर : ऑटो लुटेरों द्वारा ऑटो चालक कोे बंधक बना कर लूटे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने न केवल ऑटो बल्कि लूट में शामिल ऑटो लुटेरा गिरोह के दो सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार गया रेलवे स्टेशन से गुरुवार की देर रात कुछ […]
जानकारी के अनुसार गया रेलवे स्टेशन से गुरुवार की देर रात कुछ युवकों ने मानपुर के लिए ऑटो रिजर्व किया. ऑटो रिजर्व करनेवाले लुटेरों ने ऑटो चालक को जगदीशपुर महुआ डीह आहर के तरफ ले गये और उसे बंधक बना लिया. लेकिन इस बी उस ऑटो चालाक के साथ रहे उसका साला सुनील कुमार मौके की नजाकत भांप ऑटो से कूद भाग गया और ऑटो चालक शिव कुमार के घर जनकपुर आकर घटना की जानकारी दी.
इसके बाद ऑटो चालक का बड़ा भाई मनीष कुमार ऑटो समेत बंधक बनाये जाने की सूचना मुफस्सिल थाने को दी. पुलिस ने तत्काल बंधक बनाये जानेवाली जगह पर छापेमारी की. वहां से ऑटो व उसके चालक शिव कुमार को बरामद कर लिया. बंधक बने चालक की निशानदेही पर जगदीशपुर मुहल्ला के शहंशाह व झारखंड के लातेहार स्थित शेरागढ़ा के रहनेवाले जुवैद को एक दूसरे ऑटो के साथ घटना स्थल से कुछ दूरी पर पकड़ा लिया.
हालांकि इस बीच कुछ युवक पुलिस को देख फरार हो गये. इधर, मुफस्सिल थाने में पुलिस चारों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस लातेहार वाले युवक व जगदीशपुर के युवकों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच करते हुए अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement