गया : एक बार फिर कोतवाली थाना क्षेत्र की एसबीआइ एटीएम से कार्ड क्लोन किये बिना ही पैसा निकालने का मामला सामने आया है. इस बार साइबर अपराधियों ने बेलागंज के एक किसान को शिकार बनाते हुए उसके खाते से 1.40 लाख रुपये निकाल लिये हैं. पीड़ित बेलागंज के डामा गांव के रहनेवाले श्याम नंदन कुमार हैं.
पीड़ित ने बताया कि उनके बेलागंज एसबीआइ शाखा के खाते में करीब एक लाख 69 हजार रुपये थे. 25 जनवरी से 30 जनवरी तक अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के गोल बगीचा मुहल्ले की एटीएम से 1.40 लाख रुपये निकाल लिये. पैसा निकालने के दिन उसके मोबाइल पर मैसेज नहीं आया. एक साथ सभी मैसेज 31 जनवरी को आये.
उन्होंने बताया कि बैंक जाने पर कहा जाता है कि जिस थाना क्षेत्र की एटीएम से पैसा निकाला गया है, उसी थाने में केस दर्ज कराएं. कोतवाली थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि हर दिन पैसा निकलने का केस थाने में पहुंच रहा है.
बैंक अधिकारी इस बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं. बैंक ने हैकरों से बचने के लिए चिप लगा एटीएम कार्ड लोगों को दिया है. इसके बाद भी जालसाजी की जा रही है. गौरतलब है कि एक माह में लाखों रुपये क्लोन से शहर की एसबीआइ एटीएम से विभिन्न लोगों का निकाल लिया गया है.