14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को एक फरवरी से देना होगा यूजर चार्ज

टैक्स कलेक्टरों को दिया गया चार्ज वसूलने का निर्देश गया : शहर के होटल, ढाबा, मिठाई दुकान, डिस्पेंसरी, अस्पताल व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से नगर निगम अब हर माह यूजर चार्ज (ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए) वसूलने की तैयारी कर रहा है. एक फरवरी से शहर के दुकान व खान-पान ढाबा, मिठाई दुकान, कॉफी हाउस, […]

टैक्स कलेक्टरों को दिया गया चार्ज वसूलने का निर्देश
गया : शहर के होटल, ढाबा, मिठाई दुकान, डिस्पेंसरी, अस्पताल व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से नगर निगम अब हर माह यूजर चार्ज (ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए) वसूलने की तैयारी कर रहा है.
एक फरवरी से शहर के दुकान व खान-पान ढाबा, मिठाई दुकान, कॉफी हाउस, रेस्टूरेंट, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, होस्टल, सितारा होटल, उसके समतुल्य होटल, व्यावसायिक कार्यालय, सरकारी कार्यालय, बैंक, कोचिंग क्लासेस, क्लिनिक, डिस्पेंसरी, लैबोरेटरी, अस्पताल, लघु एवं कुटीर उद्योग, वर्कशॉप, गोदाम व कोल्ड स्टोरेज, शादी हॉल, उत्सव हॉल, प्रदर्शनी व मेला से हर माह यूजर चार्ज वसूलने की तैयारी की गयी है.
शनिवार को आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि निगम के टैक्स कलेक्टरों को वसूली के लिए लगाये जायेंगे, क्योंकि हर जगह पर निकायों में शहर के इन प्रतिष्ठानों से यूजर चार्ज वसूलने का प्रावधान है. सरकार ने भी इसके लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित कर रखी है. समय पर शुल्क नहीं देने पर दंड वसूलने का प्रावधान सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि इससे निगम का आय श्रोत बढ़ेगा. साथ ही इन पैसों से लोगों को अधिक सहूलियत दी जायेगी.
बैठक में ये रहे मौजूद : स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा, सदस्य विनोद यादव, मनोज कुमार, अबरार अहमद, स्वर्णलता वर्मा, उषा देवी, चुन्नू खां, जल व्यवस्था के प्रभारी कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार सिंह, प्रभारी सहायक अभियंता मनोज कुमार, विनोद प्रसाद, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, उमेश प्रसाद, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, अक्षय कुमार, सुबोध सिंह, लेखा पदाधिकारी गौतम कुमार, राजस्व पदाधिकारी विजय कुमार सिन्हा, देवनंदन प्रसाद आदि मौजूद थे.
वसूले जाने वाले प्रतिष्ठान रुपये
दुकान व खान-पान(ढाबा, मिठाई दुकान व कॉफी हाउस आदि) 100
रेस्टूरेंट, गेस्ट हाउस, धर्मशाला व होस्टल 500
सितारा होटल या उसके समतुल्य होटल 5000
व्यावसायिक कार्यालय, सरकारी कार्यालय, बैंक व कोचिंग क्लासेस आदि 500
क्लिनिक, डिस्पेंसरी, लैबरेट्री आदि 250
अस्पताल (50 बेड तक) 1500
अस्पताल (50 बेड से अधिक) 3000
लघु एवं कुटीर उद्योग व वर्कशॉप 500
गोदाम, कोल्ड स्टोरेज आदि 1000
शादी हॉल, उत्सव हॉल प्रदर्शनी व मेला 2500
इंजीनियर के नहीं पहुंचने पर कार्रवाई की अनुशंसा
बैठक में कई इंजीनियर के नहीं पहुंचने पर कार्रवाई का प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें कुजापी नाले का कई वर्ष बीतने के बाद भी टेंडर नहीं किया जा सका है. इसके लिए सरकार ने स्वीकृति दे रखी है. डिप्टी मेयर ने कहा कि इस तरह की लापरवाही हरगिज नहीं बर्दाश्त की जायेगी.
इसके साथ ही बैठक में बुडको के इंजीनियर के नहीं पहुंचने पर जल व्यवस्था हस्तानांतरण का प्रस्ताव भी खटाई में पड़ गया. उन्होंने कहा कि जिन इंजीनियर को बैठक में आने का फुर्सत नहीं है, उनसे काम कितना होगा यह सोचनेवाली बात है. पहले से जिन कामों की जिम्मेदारी मिली है, उनकी गति को देख कर ऐसा प्रतित होता है कि समय पर काम पूरा करना असंभव है.
सफाई व्यवस्था के लिए बनी कमेटी
सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए बैठक में सिटी मैनेजर, सफाई प्रभारी सह कनीय अभियंता, सफाई निरीक्षक, स्टोर प्रभारी आदि को मिला कर कमेटी का गठन किया गया. डिप्टी मेयर ने कहा कि कमेटी व्यवस्था सुधार के लिए एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देगी. उसके बाद व्यवस्था परिवर्तन को लेकर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में सफाई के लिए पर्याप्त संसाधन व कर्मचारी मौजूद हैं. व्यवस्थित ढंग से काम नहीं लिए जाने के कारण व्यवस्था काफी हद तक नहीं सुधर पा रही है. लोगों से यूजर चार्ज वसूलने के लिए उन्हें मुकम्मल व्यवस्था देनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें