24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध मेडिकल काॅलेज रोड में अब सड़कों पर नहीं लगेंगी गाड़ियां

घुटिया मोड़ के पास हटाया अतिक्रमण, बनेगा पार्किंग प्लेस गया : मगध मेडिकल काॅलेज रोड में ट्रैफिक फ्लो सुचारु रखने के लिए जिला प्रशासन ने एक उपाय ढूंढ़ निकाला है. बुधवार को इस रोड में अतिक्रमण हटाने के बाद घुटिया मोड़ के पास (हनुमान मंदिर) खाली हुई जमीन को पार्किंग प्लेस के रूप तैयार करने […]

घुटिया मोड़ के पास हटाया अतिक्रमण, बनेगा पार्किंग प्लेस

गया : मगध मेडिकल काॅलेज रोड में ट्रैफिक फ्लो सुचारु रखने के लिए जिला प्रशासन ने एक उपाय ढूंढ़ निकाला है. बुधवार को इस रोड में अतिक्रमण हटाने के बाद घुटिया मोड़ के पास (हनुमान मंदिर) खाली हुई जमीन को पार्किंग प्लेस के रूप तैयार करने का निर्णय हुआ. वहां पहुंचे एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने कहा कि यहां काफी जगह है. इस इलाके में दर्जनों दवा दुकानें हैं व मगध मेडिकल काॅलेज है. यहां आनेवाले लोग सड़क किनारे अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं.
आॅटोवाले भी रोड पर ही रहते हैं. इस वजह से सड़क जाम हो जाता है. अब जब जगह खाली हो गयी है, तो इसे पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. उन्होंने मगध मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान को खाली हुई जगह को घेर कर समतल कराने को कहा. एसडीओ ने स्थानीय दुकानदारों को भी बुला कर समझाया कि ग्राहकों को रोड पर गाड़ी खड़ी करने से मना करें और व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करें.
एंबुलेंस तक को नहीं मिलती है गुजरने की जगह : मेडिकल कॉलेज रोड की स्थिति ऐसी है कि यहां दोनों ओर अतिक्रमण की वजह से हर रोज जाम लगता है. दूसरे वाहनों को निकलने में वक्त लगे यह थोड़ा बर्दाश्त करने जैसा है, लेकिन यहां एबुलेंस तक को सिर्फ 200 मीटर की दूरी तय करने में 20-25 मिनट का वक्त लग जाता है. स्कूलों में छुट्टी के समय रोड में बसें घुस जाएं, तो फिर घंटों जाम लगना तय है. जाम की वजह से एंबुलेंस को निकलने की जगह भी नहीं मिलती. मगध मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने इस संबंध में जिला प्रशासन के वरीय
पदाधिकारियों को कुछ दिन पहले ही पत्र लिखा था.
इसमें रोड को अतिक्रमण मुक्त कर ट्रैफिक फ्लो ठीक कराने का अनुरोध किया गया था. इस सड़क जाम से संबंधित मामले को प्रभात खबर ने 29 अगस्त के अपने अंक में ‘यहां 200 मीटर की दूरी तय करने में एंबुलेंस को लगते हैं 25 मिनट’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. इस समस्या को सदर एसडीओ ने गंभीरता से लिया था और इसे दूर करने के उपाय में जुट गये थे. अब सदर एसडीओ द्वारा उठाये गये कदम से मगध मेडिकल कॉलेज हनुमान मंदिर-घुटिया मोड़ के पास सड़क जाम की समस्या दूर हो जायेगी.
मेडिकल कॉलेज रोड पर अतिक्रमण हटाया गया, तो काफी जमीन निकल आयी. इस जमीन का पार्किंग प्लेस के तौर पर बेहतर उपयोग किया जा सकता है. ऐसा कर देने से यहां फिर से अतिक्रमण भी नहीं होगा. मेडिकल थाने को जिम्मेदारी दी गयी है कि यह व्यवस्था बनाये रखें. लोगों से भी कहा गया है कि गाड़ियां पार्किंग में ही लगाएं.
सूरज कुमार सिन्हा, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें