गया : पितृपक्ष मेला महासंगम को लेकर बीते 27 अगस्त से शुरू अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बंगाली आश्रम से श्मशान घाट रोड व मां मंगला गौरी रोड से चांद चौरा तक यह अभियान चलाया गया. इन क्षेत्रों में घरों के नीचे बनायी गयी सीढ़ियों व प्लेटफॉर्मों पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया. चलाये गये इस अभियान में 100 से अधिक घरों की सीढ़ियों व प्लेटफॉर्मों को तोड़ा गया. आश्चर्य की बात यह रही कि अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिकारी को लोगों के विरोध का सामना नहीं करना पड़ रहा है. जिस रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना है
उस रोड में अतिक्रमणकारी पहले से ही अपने अवैध निर्माण को हटाने में जुट जा रहे हैं. इस बीच लोगों का कहना है कि हर वर्ष इस तरह का अभियान चलाकर अवैध निर्माण को हटाया जाता है. इसके बाद किसी अधिकारी का ध्यान नहीं रहने के कारण दोबारा निर्माण करा लिया जाता है. इस बार अधिकारी के कड़े रुख को देख कर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद अतिक्रमण हटाने के बाद भी इन जगहों पर अधिकारी का ध्यान रहे और दोबारा लोगों को अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कराने से रोका जा सके. अभियान में नगर अंचल सीओ विजय कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल व नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे.