गया : बिहार के गया जिला के बेलागंज थाना अंतर्गत नंदूबिगहा गांव में एक नाबालिग लड़की (15) के साथ उसके गांव के ही एक नाबालिग समेत दो लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. बेलागंज थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने आज बताया कि पीड़िता की मां की तरफ से नंदूबिगहा गांव में उक्त नाबालिग लड़की के साथ उसी गांव के धनंजय सिंह (35) और एक 15 वर्षीय लड़के द्वारा दुष्कर्म किये जाने की शिकायत दी गयी है.
उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गया जिला मुख्यालय स्थित जय प्रभा अस्पताल भेजा गया है. दीपक ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

