Advertisement
मेगा ब्लॉक ने कई ट्रेनें का आवागमन किया बाधित
गया : मानपुर से सोननगर तक रविवार को मेगा ब्लॉक लेने पर कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया-डेहरी पैसेंजर ट्रेन, गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन व नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया. शनिवार को तीन ट्रेनों के रद्द […]
गया : मानपुर से सोननगर तक रविवार को मेगा ब्लॉक लेने पर कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं. इस कारण रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गया-डेहरी पैसेंजर ट्रेन, गया-मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन व नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया. शनिवार को तीन ट्रेनों के रद्द होने की सूचना रेलवे अधिकारियों ने दी थी.
बताया जाता है कि गया-डेहरी के बीच चलने वाली दो मेमू ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा. अप लाइन पर खराब हो चुके रेल ट्रैक्शन तार को बदलने के लिए सुबह 7: 45 बजे से 11 बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था. परिचालन बाधित रहने के कारण धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस काफी समय तक टनकुप्पा स्टेशन पर खड़ी रही.
कोडरमा-गया सेक्शन के अप लाइन पर धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा. मेगा ब्लॉक रहने के कारण रेलवे अधिकारियों व इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेल लाइन, ट्रैक्शन तार, सिग्नल सहित अन्य पटरियों का जायजा लिया. जहां-जहां जर्जर पटरियों की मरम्मत की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement