टिकारी : निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे एक युवक की मौत से नाराज परिजन सड़क पर उतर आये और दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. गौरतलब है कि अलीपुर थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के सलेमपुर गांव के बालेश्वर बिंद का 22 वर्षीय पुत्र जकेल बिंद उर्फ पंकज बिंद का अलीपुर पेट्रोल पंप के पास एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचे थे. इलाज के दौरान बेलागंज से आये अन्य चिकित्सक द्वारा पंकज का ऑपरेशन किया गया.
ऑपरेशन के बाद बेलागंज से आये चिकित्सक वापस लौट गये. इसके बाद क्लिनिक में कार्यरत डॉक्टर भी बाहर से दवा लाने की बात कहकर चले गये. काफी समय गुजर जाने के बाद चिकित्सक नहीं लौटे तो सभी मरीज के पास पहुंचे जहां पंकज को मृत पाया गया. घटना की खबर आसपास के गांवों में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ नर्सिंग होम के पास जमा हो गयी. सूचना मिलते ही अलीपुर थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित परिजनों समेत लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.