14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत से नाराज परिजन उतरे सड़क पर

टिकारी : निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे एक युवक की मौत से नाराज परिजन सड़क पर उतर आये और दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. गौरतलब है कि अलीपुर थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के सलेमपुर गांव के बालेश्वर बिंद का 22 वर्षीय पुत्र जकेल बिंद उर्फ पंकज बिंद का अलीपुर […]

टिकारी : निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे एक युवक की मौत से नाराज परिजन सड़क पर उतर आये और दोषी चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. गौरतलब है कि अलीपुर थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के सलेमपुर गांव के बालेश्वर बिंद का 22 वर्षीय पुत्र जकेल बिंद उर्फ पंकज बिंद का अलीपुर पेट्रोल पंप के पास एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने पहुंचे थे. इलाज के दौरान बेलागंज से आये अन्य चिकित्सक द्वारा पंकज का ऑपरेशन किया गया.

ऑपरेशन के बाद बेलागंज से आये चिकित्सक वापस लौट गये. इसके बाद क्लिनिक में कार्यरत डॉक्टर भी बाहर से दवा लाने की बात कहकर चले गये. काफी समय गुजर जाने के बाद चिकित्सक नहीं लौटे तो सभी मरीज के पास पहुंचे जहां पंकज को मृत पाया गया. घटना की खबर आसपास के गांवों में फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ नर्सिंग होम के पास जमा हो गयी. सूचना मिलते ही अलीपुर थानाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित परिजनों समेत लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.

मुखिया ने दिये तीन हजार रुपये
मौके पर पहुंचे मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रदान किया गया, वहीं बीडीओ उदय कुमार ने बिहार श्रमिक शताब्दी योजना के तहत लाभ प्रदान किये जाने के उद्देश्य को लेकर परिजन को एक आवेदन पत्र दिया है. इस संबंध में अलीपुर थानाध्यक्ष इंद्र जीत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज, गया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोषी चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें