20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : मेडिकल कॉलेज में मरीजों के साथ रात में रुकीं थीं महिलाएं, कथित डॉक्टर ने की छेड़खानी

गया : मगध मेडिकल कॉलेज में अपने मरीजों के साथ आयीं दो महिलाओं से रात में एक युवक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अस्पताल में रात में पीड़िताओं के परिजनों ने इस मामले को लेकर हंगामा किया. इसके बाद मेडिकल थाने की पुलिस ने आकर जांच-पड़ताल की. इस संबंध में […]

गया : मगध मेडिकल कॉलेज में अपने मरीजों के साथ आयीं दो महिलाओं से रात में एक युवक द्वारा छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. अस्पताल में रात में पीड़िताओं के परिजनों ने इस मामले को लेकर हंगामा किया. इसके बाद मेडिकल थाने की पुलिस ने आकर जांच-पड़ताल की. इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है. इधर, मेडिकल थाने में इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िताओं ने पुलिस को एक गाड़ी का नंबर भी दिया है, जो चिकित्सक का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, टिकारी के अलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने चाचा को दिखाने पहुंची एक महिला के साथ सबसे पहले एक्स-रे रूम के पास छेड़छाड़ की गयी. वहां जब महिला ने गाली-गलौज की, तो आरोपित भाग निकला. पीड़ित ने बताया कि हड्डी वार्ड में पंखा नहीं होने के कारण वह एक्स-रे रूम के पास अपने भाई और चाचा के साथ सो रही थी. घटना के बाद वह दोबारा हड्डी रोग के वार्ड में ही आकर बिछावन बिछाने लगी. इस पर वहां खड़ी एक महिला ने कहा कि यहां बिछावन मत लगाओ. अभी एक गुंडा आया था. इसके बाद उसने उस युवक के बारे में पूछा, तो महिला ने बताया कि वह स्टाफ रूम में बैठा है. इसके बाद वह स्टाफ रूम पहुंची, तो वहां छेड़छाड़ करनेवाले युवक को देख उसे मारने के लिए चप्पल निकाल ली. इस पर वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने कहा कि मारपीट नहीं करें. ये डॉक्टर हैं. इनकी कारगुजारी की सूचना गार्ड को दें. गार्ड को सूचना देने गयी, तो गार्ड ने साफ कहा कि इस तरह की घटना अस्पताल में आये दिन होती है. ज्यादा हल्ला इस मामले में करेंगी, तो मरीज और परिजन दोनों को अस्पताल से बाहर कर देंगे.

छेड़छाड़ करनेवाले ने खुद को बताया डॉक्टर

अस्पताल में छेड़छाड़ की शिकार दूसरी महिला टिकारी की एक पंचायत की वार्ड सदस्य है. वह अपने पति का इलाज कराने आयी थी. उसने बताया कि उसके पास एक गोरे-गोरे युवक, जो दाढ़ी रखे हुए था, उसके पास पहुंचा और उठा कर बैठा दिया. उसने जब बैठाने का कारण पूछा, तो वह कुछ नहीं बोला. हल्ला करने लगी, तो कहा कि हम डॉक्टर हैं. इसके बाद वह बगल के रूम में बैठ गया और अंदर आने का इशारा कर रहा था. इस पर वहां मौजूद एक मरीज को इसकी जानकारी दी. उसे भी इसकी जानकारी दी. वार्ड सदस्य ने बताया कि हल्ला बढ़ते देख युवक इमरजेंसी होते हुए दौड़ कर भाग निकला. इसके बाद सुबह गार्ड के साथ एक व्यक्ति आया और उसके लड़के से मोबाइल छीन लिया. इसकी लिखित शिकायत अस्पताल अधीक्षक और थाने में की है. महिलाओं ने बताया कि रात में अस्पताल के गार्ड और पुलिसवालों ने कोई सहयोग नहीं किया. सहयोग मिलता तो छेड़छाड़ करनेवाला डॉक्टर पकड़ा जाता.

क्या कहते हैं अस्पताल अधीक्षक

मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक सुधीर कुमार सिन्हा ने इस मामले में बताया कि छेड़छाड़ की सूचना मिली है. छेड़छाड़ के बाद आरोपित फरार हो गया. अच्छी बात रही कि महिलाओं के साथ फिजिकल एसोर्ट नहीं हुआ है. छेड़छाड़ का प्रयास करने की शिकायत मिली है. छेड़छाड़ कर भागने के क्रम में गार्ड ने आरोपित का पीछा भी किया, पर वह पकड़ में नहीं आया. इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष और पीड़ित परिजन को बुला कर साफ कहा कि लिखित शिकायत करें. इस मामले की जांच कर, जो भी दोषी पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेडिकल अस्पताल का इंटर्न डॉक्टर अगर किसी तरह से इस मामले में संलिप्त पाये गये, तो उन्हें अस्पताल प्रशासन पुलिस के हवाले कर देगा. उन्होंने कहा कि एक पीड़ित महिला के परिजन ने किसी अनजान को मोबाइल दे दिया. इससे आगे की उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

मेडिकल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान का कहना था कि छेड़छाड़ की पीड़ित महिलाएं आवेदन लेकर थाने में आयी थीं. आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित महिलाओं ने एक गाड़ी का नंबर (बीआर 02 वाइ 4889) बताया है, जो डॉक्टर का बताया जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें