गया : नगर निगम में दो दिनों की हड़ताल ने शहर की दशा बिगाड़ कर रख दी. सफाई व कूड़ा उठाव नहीं होने से जगह-जगह चौंक चौराहों पर कूड़े का अंबार लग गया. जानकारी हो कि हर दिन सफाई व कूड़ा उठाव के बाद भी पहले कई जगहों से शिकायत मिलती थी. अब तो दोनों काम दो दिनों से बंद है.
लोगों ने बताया कि एक सप्ताह अगर यहीं स्थिति रही, तो शहर की स्थिति पूरी तौर से बदतर हो जायेगी. अब ही कई चौराहों पर कचरा के ढेर से बदबू आने लगी है. यहां से लोगों को गुजरने में परेशानी होने लगी. शुक्र है कि हड़ताल समाप्त करने पर कर्मचारियों व निगम प्रशासन के बीच सहमति बन गयी है.
