10 अप्रैल को गया किऊल पैसेंजर में एक यात्री को दिया था नशीला पदार्थ
Advertisement
जहरखुरानी का सदस्य जंक्शन से गिरफ्तार
10 अप्रैल को गया किऊल पैसेंजर में एक यात्री को दिया था नशीला पदार्थ किऊल थाने में आरोपित के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज आरोपित के पास से नशीली दवाएं हुईं बरामद पैसेंजर ट्रेनों में करता था लूटपाट व चोरी पूछताछ के बाद भेजा गया जेल गया : सीआइबी की टीम ने शुक्रवार को जहरखुरानी […]
किऊल थाने में आरोपित के खिलाफ कई मामले हैं दर्ज
आरोपित के पास से नशीली दवाएं हुईं बरामद
पैसेंजर ट्रेनों में करता था लूटपाट व चोरी
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
गया : सीआइबी की टीम ने शुक्रवार को जहरखुरानी के एक सदस्य को गया जंक्शन स्थित नौ नंबर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के बकरा गांव के रहनेवाले दिनेश केवट के बेटा धनश्याम कुमार के रूप में की गयी है.
सीआइबी इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि आये दिन रेल यात्रियों की शिकायत मिल रही है कि ट्रेनों में जहरखुरानी के सदस्य घूम रहे हैं. लेकिन, वे पुलिस की पकड़ से बाहर थे. शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट अशीष मिश्रा के निर्देश पर सीआइबी की टीम गठित की गयी. उक्त टीम, गया, जहानाबाद, सासाराम, किऊल, जमालपुर सहित अन्य स्टेशनों पर निरीक्षण कर रही थी. इसी दौरान गया रेलवे स्टेशन के नौ नंबर प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर से जहरखुरानी के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया,जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि पकड़ा गया आराेपित ट्रेनों में लूटपाट व चोरी करता था.
आरोपित के पास से चोरी का सामान भी हुआ बरामद : इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के पास से कुछ नशीली दवाएं बरामद हुई हैं. साथ ही चोरी का सामान भी बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके दो अन्य साथी भी हैं. दो नालंदा के रहनेवाले हैं. जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपित के बयान के आधार पर कई इलाकों में छापेमारी करने के लिए रवाना होगी. इंस्पेक्टर ने बताया कि 25 अप्रैल को महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन में नौ यात्री जहरखुरानी के शिकार हुए थे. पुलिस ने कानपुर थाना में जहरखुरानी
गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के
लिए गया रेल थाना की पुलिस ने अपील की थी.
गया-किऊल पैसेंजर में चोरी की घटना स्वीकारी
सीआइबी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित धनश्याम कुमार पैसेंजर ट्रेनों में अपने दोस्तों के साथ लूटपाट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. बताया जाता है कि 10 अप्रैल को गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन में घुस कर एक यात्री का सामान लूट कर फरार हो गया था. पीड़ित यात्री ने किऊल थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन में यात्री का सामान लूटने की बात स्वीकार की है.
आरपीएफ कमांडेंट के निर्देश पर बनी टीम
आरपीएफ सीनियर कमांडेंट अशीष मिश्रा ने निर्देश पर सीआइबी की टीम गठित की गयी. उक्त टीम में इंस्पेक्टर बीके सिंह, जवान प्रवीण कुमार मिश्रा, महेंद्र चौधरी, अवधेश कुमार, हरिनाथ प्रसाद, आरके मीणा सहित दो अन्य अधिकारी शामिल हैं. इसी टीम ने जहरखुरानी के सदस्य को पकड़ा. इसके अलावा उक्त टीम गया रेलवे स्टेशन, मानपुर, किऊल, जमालपुर, चाकंद, बेलागंज, जहानाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर सिविल ड्रेस में छापेमारी अभियान चलायेगी. साथ ही रेल यात्रियों को भी जहरखुरानी के बारे में बतायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement