10 अप्रैल तक 52,800 घर हाे जायेंगे आेडीएफ : जिलाधिकारी
Advertisement
एएनएम को प्रोत्साहन के रूप में दिये 5000 रुपये
10 अप्रैल तक 52,800 घर हाे जायेंगे आेडीएफ : जिलाधिकारी गया : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत दाे अप्रैल से 10 अप्रैल तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह आयाेजित करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान खुले में शाैच से मुक्ति के साथ व्यक्तिगत शौचालय को बढ़ावा देकर 52,800 घराें काे आेडीएफ करने का लक्ष्य […]
गया : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत दाे अप्रैल से 10 अप्रैल तक सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह आयाेजित करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान खुले में शाैच से मुक्ति के साथ व्यक्तिगत शौचालय को बढ़ावा देकर 52,800 घराें काे आेडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए छत्तीसगढ़, राजस्थान व उत्तर प्रदेश से स्वच्छाग्रही मंगाये गये हैं, जो लाेगाें काे प्रशिक्षण देंगे. ये बातें समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन के दाैरान डीएम अभिषेक सिंह ने बतायीं. इस माैके पर डीडीसी राघवेंद्र सिंह भी माैजूद थे. डीएम ने बताया कि आेडीएफ में गया जिला फिलहाल राज्य में 24 वें स्थान पर है, जिसे 13वें स्थान पर लाने की काेशिश जारी है. दाे अक्तूबर काे गांधी जयंती के माैके पर पूरे जिले काे आेडीएफ घाेषित करने की याेजना है.
डीएम ने कहा कि आमस प्रखंड इस माह के अंत तक आेडीएफ हो जायेगा.
‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म दिखायी जा रही : डीएम ने बताया कि स्वच्छता रथ लगातार पंचायतों में भ्रमणशील है. रात्रि में ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म प्रत्येक प्रखंड की किसी एक पंचायत में दिखायी जाती है. किसी प्रकार की कोताही व कार्य में रुचि नहीं लिए जाने तथा लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement